हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव

अमित श्रीवास्तव

शिवगढ़ रायबरेली। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर शिवगढ़ क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर लड्डू गोपाल कृष्ण कन्हाई के भक्तों ने यथा संभव साज सज्जा के साथ भगवान का पूजन व कीर्तन भजन किया, और उनका जन्मोत्सव मनाया। जन्माष्टमी पर भक्तों ने पूरा दिन व्रत रखकर रात्रि 12 बजे भगवान की प्राकट्य वेला में उनकी पूजा, स्तुति कर भोग अर्पित किया तथा उन्हें झूले पर झुलाया गया फिर प्रसाद वितरण व भजन कीर्तन गाकर उल्लास वयक्त किया गया, तथा घर परिवार के नन्हें बच्चों को बाल गोपाल के रूप में सजा कर भगवान के बाल रुप का चित्रण किया गया। जन्माष्टमी पर जहां भक्तों ने अपने अपने घरों में लड्डू गोपाल का पूजन कर जन्मोत्सव मनाया वहीं शिवगढ़ थाना परिसर में थाना प्रभारी श्याम कुमार पाल, व समस्त स्टॉफ ने मिलकर कृष्ण जन्मोत्सव मनाया, इस अवसर पर कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवगढ़ के राम जानकी मंदिर में मंदिर के पुजारी पण्डित रमा कांत शुक्ला ने पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया, शिवगढ़ के पशु बजार निकट स्थित परशुराम भवन में राज दीक्षित हरियाणा वाले ने स कुटुंब, मित्रों एवम साथियों के साथ भव्य रुप से श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया, शिवगढ़ मुख्य बाज़ार में सी एच सी के निकट स्थित रिद्धी मेडिकल स्टोर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अत्यंत भव्य तरीके से श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया और प्रसाद वितरण किया गया, इस अवसर रिद्धी मेडिकल स्टोर के मालिक राहुल शर्मा व उनकी मां शिक्षिका शिव देवी शर्मा ने अपने सभी मित्रों के साथ कृष्ण जन्मोत्सव मनाया और प्रसाद वितरण किया। शिवगढ़ के सिंहपुर में बने प्राचीन शिव मंदिर पर भानू श्रीवास्तव ने अपने कुटुंबवासी व इष्ट मित्रों के साथ मिलकर जन्माष्टमी का पर्व मनाया और प्रसाद वितरण किया। शिवगढ़ के पार्वती खेड़ा में विजय कुमार ने अपने साथियों के साथ मिलकर अत्यंत भव्य झांकी सजाकर भगवान का जन्मोत्सव मनाया। इसी प्रकार पूरे क्षेत्र के अनेकों मंदिरों, व घरों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाए जाने की खबरें प्राप्त हुईं हैं।