पटवारी व भूमाफिया की मिली भगत से बेची जा रही है शासकीय भूमि ?

एक भाई जमीन दलाल दूसरा भाई पटवारी एक बेच रहा जमीन दूसरा अधिकारियों को कर रहा मैनेज ?

कोरिया कलेक्टर के द्वारा कब लिया जाएगा इस मामले में संज्ञान कब होगी फर्जी तरीके से चौहद्दी बनाने वाले पटवारी के ऊपर कार्यवाही क्या होंगे निलंबित?

कोरिया- जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के दोनों भाइयो का गजब का बोल बोला है अधिकारियों का खुश करने के लिए पटवारी ने अपने कार तक दे दिया आर .आई. पटवारियों को सूत्रों की माने तो आनीके पटवारी के द्वारा बताया गया कि खसरा न 32की जमीन को बेचने के लिए उसको 6लाख रुपए और तहसीलदार को 3लाख रुपए तक दिए थे , फ़र्ज़ी परमिशन का हवाला देकर झड़ रहे अपना पल्ला जबकि 1947 से ही जमीन ग्राम नोकर की जमीन हैं जबकि1989 में इसका बंदोबस्त समय 32का रिनंबरिंग 193 आया पर पता जिसमें साफ उल्लेख है कि ग्राम नौकर की भूमि है फिर भी पता नहीं पुराना रिकॉर्ड कहां से निकाल कर 32 का ग्राम नौकर की भूमि को बेच दी गई ।

सूत्रों के द्वारा प्राप्त जानकारी फर्जी मलिक बनाकर जमीन को बेची गई है जिसमें 15 लख रुपए का चेक दिखाकर मलिक को खाते से ₹3 लाख छोड़कर पूरा पैसा वापस ले लियागया है जिसका बयां खुद मालिक दे रहे हैं ।

देखना यह होगा कि आखिर आनी के पटवारी के ऊपर कब प्रशासन करती है कार्यवाही वह कब तक शासन को ग्राम नौकर भूमि वापस मिलेगी ।