खेत में घास करने महिला को मन बढ व्यक्ति ने मारपीट कर किया घायल।

डीडीयू नगर।मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के शिवाला चौकी अंतर्गत लडुआपुर गांव निवासी 35 वर्षीय महिला देवी पत्नी कपिल देव गांव के खेत में घास काटने गई की तभी , एक नशे में धुत व्यक्ति ने उसे बेरहमी से मार पीट कर घायल कर दिया। घटना की जानकारी के अनुसार, आरोपी ने लोहे की रॉड का इस्तेमाल कर देवी पर हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

ग्रामीणों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को थाने ले जाकर पूछताछ की जा रही है। वही घायल महिला को तत्काल जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और घटना की गहन जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने यह सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की हिंसक घटनाओं के बढ़ते मामले क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता का विषय बन गए हैं।