29 करोड़ की सड़के व 3 करोड़ की बिजली से चमकेगी प्लास्टिक सिटी दिबियापुर। DM

औद्योगिक क्षेत्र प्लास्टिक सिटी की सड़क का निर्माण कार्य 29.48 करोड़ की लागत से होगा पूर्ण ।

विद्युत व्यवस्था सुचारू करने हेतु विद्युत विभाग द्वारा विद्युत का कार्य पूर्ण कराये जाने हेतु 2.6 करोड़ का प्राक्कलन तैयार कर शासन को किया प्रेषित।


औद्योगिक क्षेत्र प्लास्टिक सिटी में मूलभूत सुविधाएं सभी संबंधित विभागीय अधिकारी कराये सुनिश्चित।

औरैया जिलाधिकारी डॉ० इन्द्रमणि त्रिपाठी ने प्लास्टिक सिटी पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण करते हुए आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता को देखा और सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने के लिए नियमानुसार प्रेषित आगणन की स्वीकृत हेतु पत्राचार आदि की कार्यवाही करें/ कराये जिससे प्लास्टिक सिटी में उद्यमियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके जिससे वह अपने आवंटित प्लाटों/ स्थान पर अपनी इकाइयां आदि संचालित कर व्यवसाय को आगे बढ़ा सकें।
जिलाधिकारी ने आर एम यूपीसीडा मंसूर कटियार को निर्देशित किया कि औद्योगिक परिसर में अपना कार्यालय स्थापित कर आवश्यक स्टाफ तैनात करें जिससे उद्यमी को अपने कार्य के लिए अनावश्यक रूप से भाग दौड़ न करनी पड़े और उनके कार्य यहीं पर सुलझाया जा सके जिससे भाग दौड़ में होने वाली परेशानी व समय की बर्बादी से बच्चा जा सके। उन्होंने कहा कि सड़क व विद्युत व्यवस्था के संबंध में आप अपनी सहमत उपलब्ध करायें जिससे शासन को किए जाने वाले पत्राचार में इस संबंध में लिखा जा सके और अनावश्यक रूप से होने वाले विलंब से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि
उद्यमियों द्वारा इकाई स्थापित करने हेतु जो समय मांगा गया है उसपर विचार किया जाए जिससे औद्योगिक परिसर में मूलभूत सुविधा भी सुनिश्चित हो सके और उद्यमियों को किसी प्रकार की अपने व्यवसाय में कोई समस्या उत्पन्न न हो।

निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष दिबियापुर श्री राघव मिश्रा,अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग विनोद कुमार यादव, अधिशासी अभियंता विद्युत लेखराज सिंह सहित संबंधित अधिकारी व उद्यमी आदि उपस्थितरहे।