गांव बसंतपुर में कोटा डीलर की चल रही मनमानी आम जनता है  परेशान

औरैया ब्रेकिंग

गांव बसंतपुर में कोटा डीलर की चल रही मनमानी आम जनता है

परेशान

औरैया के खरका पंचायत

गांव बसंतपुर में कोटा डीलर मान सिंह द्वारा सरकार के नियमो में लगाए जा रहे पलीता

उत्तर प्रदेश हर कोटा डीलर को ots मशीन और इलेक्टिक कांटा सरकार द्वारा दिया गया जिससे जनता को फ्री और तोल में सही मिले

तो वही दूसरी तरफ मानसिंह डीलर 8000 रूपय लेकर एक ही आदमी के दो राशन अधिकारियों से मिल कर जारी कराए अधिकारियों की निगरानी में चल। रही है आंधी चोरी डीलर के पास राशन की होती है घटतोली डीलर इलेकटिक कांटा पर वाट रख कर गल्ला निकल रहे और आम जनता को देसी कांटा और वाट से तोल कर दे रहे जिसका वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल योगी सरकार में अधिकारियों की चल रही मनमानी सरकार के नियमो में लगाए जा रहे पलीता