राज्य मंत्री ने शिवगढ़ क्षेत्र में लोगों से मिलकर किया संवाद

अमित श्रीवास्तव

शिवगढ़ रायबरेली। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने नगर पंचायत के शिवगढ़ के पिपरी में पूर्व प्रधान नन्द किशोर तिवारी के आवास पर तथा रायपुर नेरुवा में ग्राम प्रधान रतीपाल रावत के आवास पर लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना और समाधान का आश्वासन दिया, रायपुर नेरुवा में ग्राम प्रधान रतीपाल रावत ने राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत किया राज्य मंत्री ने प्रधान रती पाल रावत को भरोसा दिलाया कि विकास के मार्ग में जब भी उनकी आवश्यकता होगी सदैव उनके साथ खड़े रहेंगे, राज्य मंत्री ने युवाओं में खेल प्रतिभाओं के विकास लिए खेल स्टेडियम तथा किसानों को व्यापार की सुगमता के लिए एक मंडी निर्माण आश्वासन दिया। राज्य मंत्री ने गुमावाँ ने प्रधान प्रदीप सिंह के आवास पर पहुंच कर उन्होंने ग्रामवासियों से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना, अच्छई में एक पावर हाउस के निर्माण कि बात कही। इस अवसर पर राज्य मंत्री के प्रतिनिधि विनय वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष बुद्धीलाल पासी, महामंत्री शरद सिंह, पूर्व प्रधान नन्द किशोर तिवारी, रायपुर नेरुवा प्रधान रतीपाल रावत, विजय रावत, श्रवण पाण्डेय, पवन मिश्रा, केतार पासी आदि कई लोग उपस्थित रहे।