रक्षाबंधन से पहले खाद्य सुरक्षा विभाग का छापा, मिठाई के नमूने किए गए संग्रहित

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया- रक्षाबंधन के मद्देनजर, खाद्य सुरक्षा विभाग ने चकिया के मोहम्मदाबाद क्षेत्र में छापा मारकर लड्डू और छेना की मिठाई के नमूने लिए। इस अभियान का निर्देशन सहायक आयुक्त खाद्य, श्री गिरिजेश कुमार दुबे और नेतृत्व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, श्री के.एन. त्रिपाठी ने किया। विशुनपूरा बाजार से भी चमचम और लड्डू के नमूने संकलित किए गए। विभाग का मिलावट के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

मिली जानकारी के मुताबिक रक्षाबंधन के त्यौहार के मध्य नजर लगातार खाद्य विभाग की टीम सक्रिय है। लगातार मिठाई की दुकानों पर जांच पड़ताल और छापेमारी अभियान जारी है। उसी क्रम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी के एन त्रिपाठी ने चकिया नगर के मोहम्मदाबाद सहित नगर के विभिन्न मिठाई की दुकानों पर पहुंचकर लड्डू और छेना की मिठाई के नमूने लिए। उसके साथ ही मिठाइयों की जांच पड़ताल करते हुए दुकानदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद मिठाई के अन्य दुकानदारों में हड़कंप की स्थिति मची रहे। मिठाई के कई दुकानदार अपनी दुकानों का सटर गिराकर चलते बने।