हरदोई में सरेआम पिटाई का वीडियो वायरल, पिता के साथ जा रहे बेटे को दबंग ने पीटा, दूसरे पक्ष का युवक छोड़ने की लगाता रहा गुहार, फिर भी पुलिस ने बताया दो पक्षों में हुई मारपीट

हरदोई। शहर में खुलेआम गुंडई का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक बाइक सवार युवक को डंडे से पीटता दिख रहा है। इस दौरान पीड़ित युवक को उसका पिता बचा रहा है फिर भी आरोपी धड़ाधड़ युवक की डंडे से पिटाई करता रहा। दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।
हरदोई शहर के मोमिनाबाद चौराहे के पास एक पिता अपने पुत्र को बाइक पर बिठाकर ले जा रहा था। तभी आरोपी सुभान व अन्य आधा दर्जन लोगों ने बाइक को रोक लिया। फिर क्या था इधर न देखा उधर बांस के डंडे से युवक की पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान पीड़ित युवक ने हाथ जोड़कर छोड़ने के लिए कहा और उसका पिता भी बचाता रहा लेकिन दबंग ने एक न सुनी। मनबढ़ दबंग ने बांस की छड़ी से जमकर पिटाई की। इस दौरान दबंग के साथियों ने वहां जाम लगने पर लोगों को धमकाया और मौके से जाने के लिए कहा। फिर घूमकर आए दबंग ने मुंह और सिर पर डंडे से वार किया। इस दौरान दबंग गालियां देता रहा और कहने लगा तुम मारोगे हमें। हालांकि पुलिस ने इस मामले में लीपापोती करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
सीओ सिटी ने मामले को घुमाते हुए बताया कि मोमिनाबाद चौराहे के पास रास्ते पर निकलने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसमें एक आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है। जबकि वीडियो में दूसरे पक्ष का युवक माफी मांग रहा और खुद छोड़ने की बात कह रहा है लेकिन पुलिस ने मामले को घुमाते हुए दो पक्षों का विवाद बताया है। एसपी नीरज कुमार जादौन पुलिस की कार्यशैली को सुधारने में लगे हुए है लेकिन पुलिस है कि सुधरने का नाम ही नहीं ले रही हैं।