हरदोई पुलिस ने अधिवक्ता हत्याकांड के आरोपी को किया गिरफ्तार, फायर करने के बाद भागने में गिरकर हुआ घायल, 6 आरोपियों को पहले ही पकड़ चुकी पुलिस, अभी भी एक है फरार

हरदोई। शहर कोतवाली पुलिस ने वरिष्ठ अधिवक्ता हत्याकांड के 25 हज़ार के एक और इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने ख़ुद को घिरा देखकर पुलिस पार्टी पर फायर किया और भागने लगा। पुलिस ने जब उसे दौड़कर पकड़ने का प्रयास किया तो वह गिरकर घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। इससे पहले पुलिस 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी हैं।
बताते चलें कि विगत 30 जुलाई की शाम को वरिष्ठ अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा की घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसमें पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को जेल भेजा था। उसके बाद एक अन्य आरोपी रामसेवक उर्फ लल्ला को पुलिस ने मुठभेड़ में गोली मारकर गिरफ्तार किया था। उसी घटना में एक अन्य आरोपी राजवीर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया गया पुलिस को सूचना मिली कि घटना में वांक्षित 25 हज़ार का इनामिया आरोपी राजवीर अपने घर आया हुआ है और कहीं भागने की फिराक में है। इस सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्यौरा- बेहटी मार्ग पर एक व्यक्ति को पैदल आते हुए देखा। जब पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने खुद को घिरा देखकर पुलिस टीम पर फायर किया और भागने लगा। तभी वह भागने में आगे चलकर गिर पड़ा और घायल हो गया। जिसको पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया और मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। न्यायालय के एनबीडब्ल्यू के बाद एसपी हरदोई नीरज कुमार जादौन ने वांक्षित आरोपी राजवीर व उसके एक अन्य साथी पर 25 हज़ार रूपये का इनाम घोषित किया है। इससे पहले पुलिस ने 25 हज़ार के इनामी रामसेवक उर्फ लल्ला को मुठभेड़ में गोली मारकर गिरफ्तार किया था। इस मामले में अभी भी एक और अपराधी फरार हैं।
हरदोई में वरिष्ठ अधिवक्ता हत्याकांड से अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। फिर भी पुलिस के सही खुलासा करने पर अधिवक्ता संघ ने हरदोई पुलिस के कप्तान और दोनों एएसपी को सम्मानित किया था। लेकिन दो आरोपियों के फरार होने से अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त था। साथ ही अधिवक्ताओं की मांग है कि मृतक साथी अधिवक्ता को यूपी बार काउंसिल से मदद दी जाए। इसीलिए अधिवक्ता 28 अगस्त तक हड़ताल पर हैं।