हरदोई में बिजली के खंभे से गिरने से लाइनमैन की मौत, शट डाउन लेकर फॉल्ट सही कर रहा था, एसएसओ के लाइन जोड़ने से हुआ हादसा

हरदोई। शाहाबाद के आंझी रेलवे स्टेशन मार्ग पर ओवर ब्रिज के निकट बिजली के खंभे पर चढ़कर फाल्ट सही कर रहे एक संविदा कर्मी की गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। संविदा कर्मी द्वारा एसएसओ से शटडाउन लेकर काम करने के बाद भी अचानक लाइन लगा देने की बात कही जा रही है। फिलहाल संविदा कर्मी नीचे गिरा और घटनास्थल पर ही मौत हो गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

जानकारी के अनुसार शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मौलागंज निवासी संविदा बिजली कर्मचारी अच्छन का 22 वर्षीय बेटा नेहाल भी संविदा कर्मी है, और अल्लाहपुर फीडर पर लाइनमैन है। बुधवार को 4:23 पर स्टेशन मार्ग पर ओवर ब्रिज के निकट शटडाउन लेने के बाद बिजली के खंभे पर फाल्ट सही कर रहा था। तभी वह अचानक नीचे गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल सीएचसी लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता अच्छन का आरोप है कि उसका पुत्र शटडाउन लेने के बाद फाल्ट सही कर रहा था लेकिन 33 केवीए विद्युत सब स्टेशन पर तैनात एसएसओ द्वारा अचानक लाइन लगा दी गई। जिससे तेज करंट के कारण उसका पुत्र नीचे गिरा और उसकी दर्दनाक मौत हुई है। सूचना पाकर बड़ी संख्या में सीएचसी पर भीड़ एकत्रित हो गई। भीड़ पावर हाउस के एसएसओ के प्रति काफी आक्रोशित दिख रही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसएसओ सूचना मिलने के बाद से पावर हाउस से फरार हो गए हैं। घटना के बाद से अब तक पूरे शहर की विद्युत आपूर्ति ठप है। फिलहाल इस घटना से शाहाबाद नगर समेत बिजली कर्मियों में भी रोष व्याप्त हैं।