खतने के दौरान डेढ़ माह के नवजात की गलत नस कट जाने से हुई मौत

बरेली से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। खतने में हुई लापरवाही के कारण गयी मासूम नवजात की जान। हुआ यूँ था कि परिवार के लोग डेढ़ माह के मासूम बच्चे का खतना करवा रहे थे, इसी दौरान गलत नस काट जाने के कारण नवजात की मौत हो गयी। पूर्वी के रहने वाले रफीक ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवार में उनके डेढ़ माह के पौत्र के खतने के लिए नाइ कबीर जो की टिसुआ निवासी है बुलाया था। नाई की लापरवाही की वजह से गलत नस कट जाने के कारण खून बहने लगा। परिजन उसे फरीदपुर के निजी अस्पताल में लेकर गए, लेकिन खून बहना नहीं रुका और रात दस बजे उसकी मौत हो गई।नाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज एसपी साउथ मानुष पारीक ने बताया कि गलत तरीके से बच्चे की नस काटने के मामले में आरोपी नाई कबीर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। अंगभंग की वजह से बच्चे की मौत होने की बात बताई जा रही है। पुलिस पहुंची तो परिजन पोस्टमार्टम कराने से इन्कार करते रहे। बाद में वे तैयार हो गए। नाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।