आधार कार्ड में फींगरप्रिंट अपडेट नही कैसै होगी राशनकार्ड केवाईसी।

वगैर फिंगरप्रिंट कैसै होगी राशनकार्ड केवाईसी।

पीलीभीत। राशन कार्ड केवाईसी को लेकर जिला पूर्ति निरीक्षक के द्वारा निर्देश तो दे दिए गए हैं परंतु राशन कार्ड परिवार के बड़ी संख्या में 15 साल तक के बच्चों के फिंगरप्रिंट अपडेट नहीं हो पा रहे हैं ऐसे में राशन कार्ड की केवाईसी प्रक्रिया कैसे पूर्ण होगी जिला पूर्ति अधिकारी विकास कुमार के द्वारा राशन कार्डों की केवाईसी करने के निर्देश कोटेदारों को दिए हैं परंतु जो समस्याएं हैं उनके समाधान के लिए अभी तक कोई भी निर्देश जारी नहीं किए गए ऐसे में कार्ड धारकों के सामने बड़ी समस्याएं चुनौती वनकर उभर रही है। बड़ी संख्या में राशन कार्ड में दर्ज सदस्यों के आधार फिंगर समस्या के चलते फिंगरप्रिंट नहीं लग पा रहे हैं तो फिर कैसे केवाईसी संभव हो पाएगी। कोटेदारों के द्वारा जानकारी करने पर पता चला है कि जिन लोगों की केवाईसी नहीं होगी उनके राशन कार्ड से उन यूनिटों को काट दिया जाएगा ऐसे में बड़ी संख्या में गरीब लोगों के यूनिटों को काटा जाएगा। एक तरफ सरकार गरीबों को राशन वितरण कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ इस तरह की समस्याएं भी पैदा की जा रही है। वर्ष 2013 में कांग्रेस की सरकार के समय खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू किया गया था जिसके चलते गरीबों ₹2 किलो गेहूं तथा ₹3 किलो चावल दिया जाता था भाजपा सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना भी चलाई गई जिसके तहत निशुल्क राशन देने का प्रावधान किया गया जिससे लोगों को लगातार फ्री राशन मिल रहा है।