भारतीय किसान यूनियन भानु की मासिक बैठक पीलीभीत में आयोजित सात सूत्रीय मांगों को लेकर दिया ज्ञापन तहसील परिसर में किया वृक्षारोपण

15 जुलाई 2025 दिन मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन भानू की तहसील स्तरीय मासिक पंचायत तहसील पारंगढ़ पीलीभीत में जिला अध्यक्ष भजनलाल क्रोधी की अध्यक्षता में संपन्न हुई पंचायत में सात सूत्रीय ज्ञापन मांग पत्र उप जिला अधिकारी सदर पीलीभीत को दिया गया तहसील प्रांगण में वृक्षारोपण के अभियान के तहत एक आम का वृक्ष माँ के नाम लगाकर वृक्षारोपण अभियान को आगे बढ़ाया पंचायत को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष भजनलाल क्रोधी ने कहा पीलीभीत के समस्त ग्राम पंचायत में किसानों की फारद खतौनी में अंश निर्धारण की समस्या बनी पड़ी है राजस्व प्रशासन की लापरवाही से किसान परेशान है किसान न्यायालय के चक्कर काट काट कर परेशान है पीलीभीत का राजस्व प्रशासन गांव जाकर किसानों की सर्वे कराकर उनके अंश निर्धारण को सही करें पंचायत को संबोधित करते हुए जिला सचिव बालमुकुंद प्रजापति ने कहा कि पीलीभीत तहसील में किसानों को सभा करने के लिए सभागार सुरक्षित किया जाए जिससे किसान अपनी क्षेत्र की समस्याओं को उसे प्रशासन के सामने रख सके और समस्या का समाधान हो सके पंचायत को संबोधित करते हुए तहसील अध्यक्ष नंदकिशोर राठौर ने कहा की आए दिन जंगली जानवर किसानों को अपना निवाला बना रहे हैं और जिले में सैकड़ो किसानों को निवाला बन चुके हैं जंगली जानवरों द्वारा मारे गए किसानों को रुपए 10 लख की सहायता राशि सरकार द्वारा दिलवाई जाए और आवारा पशुओं के द्वारा नष्ट करी हुई फसल का मुआवजा सरकार दिलवाएं,पंचायत को संबोधित करते हुए बाबूराम वर्मा ने कहा कि पीलीभीत तहसील में भारी भ्रष्टाचार व्याप्त है किसानों से प्रशासन लूट कर रहा है,पंचायत को संबोधित करते हुएब्लॉक अध्यक्ष ललोरीखेरा सुखलाल ने कहा की उत्तर प्रदेश शासन ने जो स्कूल मर्ज करने की स्कीम चलाई है यह गलत है गरीब किसान मजदूर का बच्चा दूर पढ़ते नहीं जा पायेगा इसे तत्काल प्रभाव से रोका जाए और स्कूल को संरक्षण दिया जाए,पंचायत को संबोधित करते हुए जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि सरकार द्वारा लगाई गई स्ट्रीट लाइटों में बड़ा घोटाला हुआ है 1 से 2 महीने चली आज की हालत 90% लाइट खराब है भारी घोटाला ले चलते लाइट की व्यवस्था ठीक नहीं है गलियों में अंधेरा पड़ा है शेर भालू चीते गांव में घूमते हैं देख नहीं पता किसान और निवाला बन जाता है पंचायत को संबोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष अमरीय ने कहा तहसील प्रांगण में लगे साइकिल स्टैंड मलिक गरीब किसानों मजदूरों के साथ भेदभाव पूर्ण व्यवहार कर रहा है शासन प्रशासन की लापरवाही के चलते किसानों से ₹20 लेते हैं साइकिल स्टैंड मालिक और कर्मचारियों की गाड़ियां मोटरसाइकिल तहसील में इधर-उधर खड़ी रहती है उनसे कोई शुल्क नहीं लिया जाता पंचायत में उपस्थित जिला महासचिव रघुवर सिंह प्रजापति जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश राजपूत जिला सचिव डालचंद मौर्य ब्लॉक अध्यक्ष अमरिया राम प्रसाद राजपूत ब्लॉक उपाध्यक्ष डेली खेड़ा सुरेश कुमार पासवान जहानाबाद नगर अध्यक्ष सियाराम गंगवार श्री श्री राम यशपाल सोमपाल राम बहादुर बेणीराम रामावतार मंगली प्रसाद जसवीर सिंह जमुना देवी रिंकी देवी कलावती हर प्रसाद योगराज राम बहादुर सतीश कुमार रामकली जमुना देवी बुद्ध देवी शाहित सैकड़ो कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण पंचायत में उपस्थित रहे