किसान को मौत के घाट उतारने बाले बाघ को पकड़ने के लिए देर रात चलाया गया रेस्क्यू ऑपरेशन किसान नेता देवस्वरूप पटेल मौके पर मौजूद।

फुलहर ग्राम के कृषक दयाराम की बाघिन के हमले में दर्दनाक मृत्यु पर गांव पहुंचे किसान नेता देव स्वरूप पटेल ने परिजनों के साथ दुख की घड़ी में हर संभव सहायता के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया मृतक दयाराम के पुत्र जो बाहर मजदूरी करने गए थे शाम को घर आते ही अपने पिता की लाश देखकर गस खाकर गिर गए काफी देर तक होश ना आने पर उन्हें फोन करके सरकारी एंबुलेंस बुलाकर इलाज के लिए कहा साथ ही सैकड़ो ग्रामीण पुरुष महिलाओं में इस दुखद घटना पर आक्रोश पर सभी को समझाया और सुबह से शाम तक वन दरोगा के अलावा वहां पर किसी वन अधिकारी न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सामाजिक वानकी एवं उप जिला सदर से वार्ता कर गांव के बराबर के खेत में बैठी वाघिन को पकड़ने के लिए जहां ग्रामीण स्वयं से देख रहे थे रखवाली कर रहे थे उसको पकड़वाने के लिए सभी से वार्ता हुई अभी शाम के समय क्योंकि डॉक्टर दक्ष गंगवार लखनऊ में सरकारी कार्य सेगये थे उन्हें आने में विलंब लगा अभी डॉक्टर दक्ष पहुंचे और अधिकारी पहुंचे पुलिस क्षेत्र अधिकारी सभी पुलिस प्रशासन वन के अधिकारी डीएफओ वाघिन को ड्रोन से चेक करके पकड़ने की पूरी प्रक्रिया कराई जा रही है क्षेत्रीय ग्रामीण जो झोपड़ी में रहते हैं उनको सबको सुरछित स्थान में पहुंचवाया गांव के प्रधान और बरखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक के भाई प्रतिनिधि नंदराम सभी लोग साथ रहे और कोशिश की जा रही है कि यह बाघिन एक डेढ़ महीने से अपने बच्चों के साथ भटक रही है जो सुरक्षित पड़कर उसे सुरछित स्थानपर पहुंचाया जा सके।