एसपी हरदोई ने ड्यूटी से अनुपस्थित पाए जाने पर एक कांस्टेबल को किया निलंबित, एसएचओ बेहटा गोकुल की रिपोर्ट पर की कार्रवाई, सभी को कर्तव्यों में लापरवाही न बरतने के दिए निर्देश

हरदोई। एसपी नीरज कुमार जादौन ने कर्तव्यों में शिथिलता बरतने पर एक पुलिसकर्मी को निलंबित किया है। उसकी सकाहा मेला में शांति व्यवस्था के लिए ड्यूटी लगाई गई थी लेकिन वह अनुपस्थित था। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक बेहटा गोकुल की रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने कांस्टेबल को निलंबित किया है। साथ ही सीओ बिलग्राम को 7 दिवस में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं।

हरदोई में एसपी नीरज कुमार जादौन ने जब से कार्यभार संभाला है। तब से वह पीड़ितों को न्याय और पुलिस महकमें को सुधारने में लगे हुए है। अब तक एसपी की कार्रवाई की जद में चार दरोगा और 14 कांस्टेबल समेत 18 पुलिसकर्मी आ चुके है। जिसमें एक दरोगा और दो कांस्टेबल समेत तीन पुलिसकर्मियों पर भ्रष्टाचार अधिनियम की एफआईआर दर्ज कराई है। आज फिर बेहटा गोकुल थाने में तैनात एक कांस्टेबल को ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर निलंबित किया है। कांस्टेबल विश्वेंद्र प्रताप सिंह की सकाहा मेला में शांति व्यवस्था के लिए ड्यूटी लगी थी लेकिन वो अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित थे। प्रभारी निरीक्षक बेहटा गोकुल की रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने कांस्टेबल विश्वेंद्र प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया है। साथ ही सीओ बिलग्राम को 07 दिवस के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए है। एसपी नीरज कुमार जादौन की इस कार्रवाई से पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ हैं। वहीं एसपी ने सराहनीय कार्य करने वाले चार निरीक्षक,10 उपनिरीक्षक समेत 46 पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया है। साथ ही सभी अधिकारियों/ कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि कर्तव्यों में शिथिलता न बरतें। नहीं तो संबंधित पर दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी।