हरदोई में हादसे में घायल दो युवकों की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने हाइवे पर शव रखकर किया चक्का जाम, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप, एसडीएम और सीओ के समझाने के बाद खोला जाम

हरदोई। टड़ियावां थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजन और ग्रामीणों ने पुलिस को बगैर तहरीर दिए कार्यवाही न करने का तोहमत लगाते हुए हरदोई सीतापुर हाइवे मार्ग पर जाम लगा दिया। एसडीएम सदर और सीओ हरियावां के समझाने पर दो घंटे बाद जाम खुलवाया गया है।

जानकारी के अनुसार टड़ियावां थाना क्षेत्र के हरसिंघपुर के छोटे अपने चचेरे दामाद अंकित निवासी चनोखर थाना बघौली के साथ बीते 9 अगस्त की शाम बेनीगंज थाने के ग्राम सिकंदरपुर मढिया में ब्याही अपनी भतीजी सरिता के घर सवनी देने जा रहा था, उसी बीच बांधा से अहिरोरी मार्ग पर अज्ञात डीसीएम चालक ने लापरवाही बरतते हुए उसके टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गए थे। जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी अहिरोरी ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों की हालत गंभीर बताई और मेडिकल कॉलेज हरदोई के लिए रेफर कर दिया था। शुक्रवार की शाम मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने घायल अंकित को लखनऊ रेफर कर दिया, उसकी रास्ते में मौत हो गई। जबकि घायल छोटे को शनिवार की देर रात लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। बताया जा रहा है कि वहां से उसे बगैर डिस्चार्ज करवाए वापस ले आ रहे थे। उसी बीच बालामऊ के पास छोटे की मौत हो गई। जिससे नाराज़ परिजनों ने मृतक छोटे के शव को बांधा चौराहा पर रखकर पुलिस के खिलाफ़ नारेबाजी शुरू कर दी। प्रदर्शन की जानकारी होने पर एसडीएम सदर सुशील मिश्र और सीओ हरियावां संतोष कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया है। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें घटना को लेकर कोई तहरीर नहीं दी गई। पुलिस पर कार्यवाही न करने के लगाए गए आरोप बेबुनियाद है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। वही दोनो मृतक की शादी हो चुकी थी,मृतक अंकित का एक पुत्र हैं और अंकित अपने परिवार में अकेला चिराग था। वही मृतक छोटे की एक पुत्री हैं। और छोटे अपने 06 भाइयों में सबसे छोटा था।