हरदोई में दो पक्षों में मारपीट का वीडियो वायरल, जमकर चले लाठी-डंडे, महिलाएं भी नहीं रही पीछे

हरदोई। सांडी कस्बे में दो पक्षों में विवाद का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चल रहे है। वीडियो में महिलाएं भी किसी से कम नहीं दिख रही है। वह भी पुरूषों की लाठी-डंडे चलाकर अपना जौहर दिखा रही है। पुलिस ने एक पक्ष से घायल नौशाद से तहरीर लेकर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सांडी थाना व कस्बा क्षेत्र के भटपुरी मोहल्ले में मोहम्मद नौशाद और अब्दुल खालिक रहते है। दोनों एक ही परिवार के रहने वाले है। इनके बीच चबूतरे की मिट्टी निकालने को लेकर विवाद हो गया। जिसमें देखते ही देखते दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट होने लगी। दोनों पक्षों से एक दर्जन लोग लाठी-डंडे लेकर आमने सामने आ गए। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले है। जिसमें एक पक्ष के नौशाद घायल हुए है। जिनको स्थानीय पुलिस ने सीएचसी सांडी में भर्ती कराया है। साथ ही पुलिस ने तहरीर लेकर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। दोनों पक्षों के बीच मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दोनों पक्षों के लोग लाठी डंडे से मारपीट करते नज़र आ रहे है। वाबजूद इसके पुलिस की एकतरफा कार्रवाई सवाल खड़े कर रही हैं।