एसपी हरदोई ने पीआरवी 112 के हेड कांस्टेबल को किया निलंबित, ड्यूटी के दौरान शराब पीने की पुष्टि होने पर की कार्रवाई, सभी को कर्तव्यों के प्रति शिथिलता न बरतने के दिए निर्देश

हरदोई। एसपी नीरज कुमार जादौन का पुलिस विभाग में मनमानी और भ्रष्टाचार को लेकर लगातार एक्शन जारी है। अब पीआरवी 112 पर तैनात एक हेड कांस्टेबल को निलंबित किया है। आरोपी हेड कांस्टेबल के शराब पीने की पुष्टि होने पर यह कार्रवाई की गई है। साथ ही क्षेत्राधिकारी नगर को 7 दिवस में प्रारंभिक जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए है। अभी तक एसपी हरदोई ने चार दरोगा और 6 कांस्टेबल समेत 10 पुलिसकर्मियों पर निलंबन की कार्रवाई की है।

हरदोई के एसपी नीरज कुमार जादौन ने 14 जुलाई को जनपद का कार्यभार संभाला है। इसके बाद से ही वह पुलिस विभाग में जमे भ्रष्टाचार और मनमानी पर लगाम लगाने की कोशिश कर रहे है। अब तक चार दरोगा और 6 कांस्टेबल समेत 10 पुलिसकर्मियों पर निलंबन की गाज गिर चुकी है। जिसमें एक दरोगा और दो कांस्टेबल समेत तीन पुलिसकर्मियों पर भ्रष्टाचार अधिनियम की एफआईआर भी दर्ज हुई है। आज फिर एसपी हरदोई नीरज कुमार जादौन ने 112 पीआरवी 6296 पर तैनात एक हेड कांस्टेबल को निलंबित किया है। ड्यूटी के दौरान शराब पीने की पुष्टि होने पर यह कार्रवाई की है। क्षेत्राधिकारी शाहाबाद ने शराब पीने की पुष्टि करते हुए एसपी को रिपोर्ट सौंपी थी। इस संबंध में एसपी ने क्षेत्राधिकारी नगर को 7 दिवस में जांच पूर्ण करके आख्या सौंपने के भी निर्देश दिए हैं। लगातार निलंबन की कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। साथ ही एसपी ने जनपद के सभी अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि कोई भी पुलिसकर्मी अपने दायित्वों के प्रति उदासीनता न बरतें। नहीं तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी।