हरदोई पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा, दोस्त ने ही साइकिल बेचने के विवाद में अंगौछे से गला घोंटकर की थी हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरदोई। मल्लावां पुलिस ने एक युवक की हत्या का खुलासा किया है। जिसमें दोस्त ने ही साइकिल के विवाद में अंगौछे से गला घोंटकर युवक की हत्या कर दी थी। फिर शव को मटियामऊ मार्ग के पास छोड़कर फरार हो गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। इसके बाद परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने घटना का खुलासा किया है। जिसमें हत्यारोपी दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं।

बताते चलें कि मल्लावां थाना क्षेत्र के राघौपुर गांव से मटियामऊ मार्ग पर 5 अगस्त को एक युवक का शव पड़ा मिला था। सूचना मिलते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया था। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और उच्चाधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया था। मृतक की पहचान भईयालाल निवासी भैलावां थाना बघौली जनपद हरदोई के रूप में हुई थी। पुलिस को मृतक के गले में अंगौछा बंधा मिला था। जिसमें पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपी की तलाश में जुटी थी। जांच के बाद पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले आरोपी दोस्त बबलू निवासी ध्यानीखेड़ा थाना मल्लावां को गिरफ्तार किया हैं।

मामले में एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि 5 अगस्त की रात्रि में मल्लावां थाना क्षेत्र में पुलिस को डेड बॉडी मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। डेड बॉडी की शिनाख्त भईयालाल नाम के युवक के रूप में हुई थी जोकि बघौली थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। घटनास्थल का निरीक्षण वरिष्ठ अधिकारियों ने किया था। डेड बॉडी का नियमानुसार पोस्टमार्टम कराया गया था। परिजनों की तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। इस घटना का पुलिस ने खुलासा किया है। जिसमें अभियुक्त बबलू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूछताक्ष में ये तथ्य प्रकाश में आया कि भईयालाल और बबलू के बीच साइकिल बेचने को लेकर विवाद हो गया था। जिसमें 1200 रूपये का लेनदेन था। जिस कारण बबलू ने अंगौछे से गला घोंटकर भईयालाल की हत्या कर दी थी। बबलू को गिरफ्तार कर लिया गया है और अंगौछा भी बरामद कर लिया गया है। आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है और अग्रिम विवेचनात्मक कार्रवाई प्रचलित हैं।