पुलिस ने गांजा के साथ पांच तस्करों को किया गिरफ्तार,बाइक वाहन भी हुई बरामद

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया- कोतवाली पुलिस ने बनभीषमपुर तिराहा के पास पांच शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 10.351 किलो नाजायज गांजा बरामद किया गया। तस्कर गांजा की खेप लेकर अलीगढ़ जाने वाले थे। इसी दौरान पुलिस ने धर-दबोचा।

पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं की धरपकड़ के लिए बनभीषमपुर तिराहे के पास चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान पुलिस ने संदिग्ध प्रतीत होने पर तस्करों को पकड़ा। उनके पास दो बाइकों पर दो बोरियों में भरकर ले जाया जा रहा 10 किलो से अधिक अवैध गांजा भी बरामद हुआ। गिरफ्तार तस्कर बिहार प्रांत के भभुआ जिले के चैनपुर थाना के भगरना गांव के घनश्याम राजभर, चैनपुर थाना के भालूबूढ़न के छोटू राय, अलीगढ़ जिले के अकराबाद थाना के धौरी गांव निवासी सोनू कुमार, मिर्जापुर जिले के अहरौरा थाना के श्रीरामपुर बेलखरा निवासी मो. आरिफ और चकिया कोतवाली के मुजफ्फरपुर के हरिहर यादव को पकड़ा।

तस्करों ने पुलिस को बताया कि हम लोग गांजा तैयार करते है और आस पास के गावों से भी सस्ते दामों में खरीदकर इकट्ठा करते है। बाहर की पार्टी को तैयार कर उन्हें उचें दामो पर बेचते व बेचवाते हैं। अधिक लाभ कमाने व बड़े पैमाने पर खपत करने के लिए सोनू व आरिफ व हरिहर को बेचने के लिए दे देते हैं। सोनू कुमार ने बताया कि मै घनश्याम से गांजा लेकर अलीगढ़ जा रहा था। घनश्याम और छोटू राय छोड़ने के लिए मुगलसराय स्टेशन जा रहे थे। अलीगढ़ ले जाकर उसे पुडिया बनाकर ऊंचे दामो पर बेचते एवं बेचवाते है और जो फायदा होता है उसका पैसा आपस मे बराबर बांट लेते हैं।

*चकिया के रास्ते होती हैं गांजा तस्करी,कुछ दिन पूर्व ही सपा विधायक ने सदन में उठाया था मुद्दा*
चकिया- चकिया क्षेत्र का विभिन्न रास्ता वर्तमान समय में पशु तस्करों के साथ साथ अब गांजा तस्करों के लिए भी सेफ जोन का रास्ता बनता जा रहा है।और लगातार तस्कर बिहार समेत यूपी के भी कई जनपदों में तस्करी को लेकर सक्रिय हैं।हालांकि चकिया क्षेत्र के रास्ते हो रही को लेकर कुछ दिनों को पूर्व ही सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण यादव ने सदन में मुद्दा उठाया था।हालांकि उसके दो दिन पहले ही चकिया पुलिस ने 50 किलो के लगभग गांजा बरामद कर कई तस्करों को भी गिरफ्तार किया था।हालांकि आज भी पांच तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं।लेकिन गांजा कि मात्रा इस बार कम है।