हरदोई में संपूर्ण तहसील समाधान दिवस में डीएम और एसपी ने सुनी शिकायतें, सरकारी एवं गरीबों के पट्टे की भूमि तत्काल कब्जा मुक्त कराने के दिए निर्देश, डीएम बोले- सभी पात्रों को सरकारी योजनाओं का ल

हरदोई। आज तहसील बिलग्राम में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि प्रातः 10 से 12 बजे तक कार्यालय में बैठे और आने वाले फरियादियों की शिकायत का अच्छी तरह अवलोकन करने के बाद शिकायत का ससमय निस्तारण करते हुए पीड़ितों को न्याय दिलाये एवं गरीबों को प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचायें। एसपी नीरज कुमार जादौन ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि दिन और रात्रि में गश्त करें। अपराधी प्रवृत्ति वाले लोगों की सूची तैयार करें और उनकी गतिविधियों पर निरन्तर निगरानी रखें तथा शिकायत मिलने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए जेल भेजें।

डीएम ने कहा कि अधिकारी निर्माण एवं विकास कार्यो को शासन द्वारा निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता पूर्ण समय से पूरा करायें अन्यथा की स्थिति में निर्माण व विकास कार्यो में लापरवाही एवं शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। सरकारी, गरीबों की पट्टे तथा असहाय लोगों की भूमि, मकान पर अवैध कब्जों की शिकायत पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने उपस्थित कानूनगो एवं लेखपालों को निर्देश दिये की भूमि पर अवैध कब्जों की सभी शिकायतों के निस्तारण के लिए पुलिस के साथ समन्वय बनाकर भूमि की पैमाईश करें और सरकारी एवं गरीबों के पट्टे की भूमि पर किये गये सभी अवैध कब्जों को तत्काल कब्जा मुक्त कराये और भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के विरूद्व भूमाफिया एक्ट के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज कराकर कठोर कार्यवाही करें। साथ ही असहाय लोगों की भूमि तथा मकान आदि पर अवैध कब्जा करने वालों के विरूद्व गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए पीड़ितों को न्याय दिलायें। विद्युत विभाग की शिकायतों पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता को निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्रों के खराब ट्रांसफार्मर तत्काल बदलवाये एवं विद्युत लाइनों को शीघ्रता से ठीक कराने के साथ नगरीय निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करायें तथा उपभोक्ताओं की शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के लिए सहायक अधिकारियों को निर्देश दे।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में पेंशन की शिकायतों पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन लोगों की वृद्वावस्था, निराश्रित महिला एवं दिव्यांगजन की पेंशन किसी कारण रूक गयी है उनका पुनः सत्यापन कराकर पात्र लोगों की पेंशन बहाल कराये और नये आवेदनों का ब्लॉक स्तर पर सत्यापन कराने के उपरान्त स्वीकृत हेतु विभाग को भेजें। खाद्यान वितरण की शिकायतों के सम्बन्ध में डीएम ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि सप्लाई इंस्पेक्टरों के माध्यम से सभी राशन की दुकानों की जांच करायें और खाद्यान्न वितरण में लापरवाही एवं अनियमियता बरतने वाले कोटेदारों के विरूद्व कठोर कार्यवाही करें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने उपस्थित थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश दिये कि गांव एवं शहरी क्षेत्रों में गरीबों एवं असहाय लोगों की भूमि आदि पर कब्जा करनें एवं पीड़ित करने वाले दंबग, भूमाफिया, अपराधी एवं अपराधी प्रवृत्ति वाले लोगों की सूची तैयार करें और उनकी गतिविधियों पर निरन्तर निगरानी रखें और शिकायत मिलने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए जेल भेजें। उन्होने थानाध्यक्षों से कहा कि क्षेत्र में दिन के अलावा रात्रि गश्त में तेजी लाये और बीट सिपाहियों से नियमित क्षेत्र की गतिविधियों की जानकारी लें तथा थाने पर आने वाले प्रत्येक पीड़ित की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उसकी जांच करें और दोषियों पर कठोर कार्यवाही करें।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 रोहताश कुमार, डीएफओ, एसडीएम राकेश सिंह, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, जिला विकास अधिकारी, पीडी, डीडी कृषि, जिला पूर्ति अधिकारी सहित अन्य सभी जिलास्तरीय अधिकारी, बीडीओ, ईओ, सीडीपीओ, थानाध्यक्ष आदि उपस्थित रहें।