हरदोई में सीडीओ ने किया ग्रामीण चौपाल में प्रतिभाग, विभिन्न कार्यों में शिथिलता पाए जाने पर ग्राम पंचायत अधिकारी सोमेश मिश्रा को किया निलंबित, अन्य पर कार्यवाई के दिए निर्देश

हरदोई। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने शासन के निर्देशों के क्रम में ग्राम पंचायत कोट विकास खण्ड अहिरोरी में ग्रामीण चौपाल में प्रतिभाग किया। विकास खण्ड के अन्तर्गत विभिन्न कार्याे के निरीक्षण के अन्तर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय, खाड़ाखेडा, आरआरसी सेन्टर खाड़ाखेड़ा एवं संविलियन विद्यालय कोट व अस्थायी गौ आश्रय स्थल अहिरोरी का निरीक्षण किया। जिसमें कमियां और कार्य पूरा न पाए जाने पर सीडीओ ने पंचायत सचिव, प्रधानाध्यापक और ग्राम प्रधान की लापरवाही पायी है। जिसको लेकर सीडीओ ने ग्राम पंचायत अधिकारी को निलंबित किया है।

मुख्य विकास अधिकारी ने कार्य में शिथिलता बरतने हेतु उत्तरदायी सोमेश मिश्रा, ग्राम पंचायत अधिकारी को निलम्बित कर उनके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने के साथ इन्चार्ज प्रधानाध्यापक खाड़ाखेड़ा श्रीराम गौतम व अशोक कुमार वर्मा कोट तथा ग्राम पंचायत सचिव विजय कुुमार वर्मा व मेवाराम सहायक विकास अधिकारी पंचायत को आरोप पत्र निर्गत कर उनके विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही संस्थित करने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिये गये है। इसके साथ ही ग्राम प्रधान खाड़ाखेड़ा को पंचायती राज एक्ट के सुसंगत प्राविधानों के अन्तर्गत कार्यवाही कराने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिये गये हैं।