हरदोई में शिक्षा विभाग का अनोखा कारनामा, डयूटी पर मौजूद शिक्षिका को कर दिया अनुपस्थित, निरीक्षणकर्ता के साथ सेल्फी वायरल होने से हड़कंप, वसूली के लिए किया गया खेल

हरदोई। पिहानी ब्लॉक में एक स्कूल में निरीक्षण के दौरान एक शिक्षिका मौजूद थी फिर भी उसको निरीक्षण में अपसेन्ट कर दिया गया। शिक्षिका ने निरीक्षण के दौरान निरीक्षणकर्ता के साथ सेल्फी भी ले ली। इस सेल्फी के वायरल होते ही स्कूलों के निरीक्षण की पोल खुल गयी। इस तरह के निरीक्षण शिक्षा विभाग में सिर्फ वसूली का केंद्र बने हैं।

बुधवार को पिहानी ब्लॉक के जूनियर हाईस्कूल करीमनगर का 8 बजकर 15 मिनट पर जिला समन्वयक समेकित शिक्षा आशा वर्मा ने अपनी टीम के विशेष शिक्षक शब्बन के साथ निरीक्षण किया था। स्कूल में प्रधानाध्यापक मंजूलता समेत 9 शिक्षक शिक्षिकाएं तैनात है। जिनमे से 2 लोग छुट्टी पर थे। स्कूल में 7 शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थी। आरोप है कि निरीक्षण के दौरान निरीक्षणकर्ताओं के साथ शिक्षिका निशात खानम ने भी स्कूल में प्रवेश किया था। फिर भी इनको और इनके बाद आने बाली शिक्षिका कविता को अपसेन्ट कर दिया गया। जबकि शिक्षिका निशात खानम ने निरीक्षण के दौरान आशा वर्मा के साथ सेल्फी भी ले ली। इसके अलावा बताया गया है कि उपस्थिति रजिस्टर में एक शिक्षक के 2 बार हस्ताक्षर होते है। निरीक्षणकर्ता आशा वर्मा ने सुबह और दोपहर दोनो मीटिंग में शिक्षिका निशात खानम को एब्सेंट कर दिया। इस बात की विभाग में खूब चर्चा है। शिक्षा विभाग में इस तरह के निरीक्षण आये दिन होते है। जिससे विभाग की पोल खुल जाती है। सूत्र बताते है कि शिक्षा विभाग में अवैध वसूली के लिए निरीक्षण किये जाते हैं। हालांकि सेल्फी वायरल होने के बाद एब्सेंट की कार्रवाई चर्चा में हैं।