हरदोई में तेज रफ़्तार डबल डेकर बस ने तीन को रौंदा, हादसे में रिटायर्ड गल्ला गोदाम सचिव की मौत, दो गंभीर घायल, स्टेयरिंग फेल होने से हुआ हादसा

हरदोई। शाहाबाद के अल्लाहपुर में हाईवे पर आ रही तेज रफ्तार डबल डेकर बस ने तीन लोगों को रौंद दिया। जिसमें एक बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हुए है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां गंभीर हालत में एक युवक को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। साथ ही पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को दिल्ली से आने वाली डबल डेकर बस सुबह लगभग 8 बजे शाहाबाद पहुंची। जो अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गई। जिसमें एक की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर घायल हुए है। बताया गया गल्ला गोदाम के रिटायर सचिव राम बहादुर अपने घर के सामने रोड किनारे गल्ला खरीदने का काम करते थे। रोज की तरह आज भी सुबह अपना फड बिछाकर गल्ला खरीदने के लिए रोड किनारे बैठे थे। तभी सामने से आई डबल डेकर बस का स्टेयरिंग फेल हो गया। जिसमें रोड के किनारे राम बहादुर व उनके साथ दो अन्य लोग भी बैठे थे। अचानक बस उन तीनों के ऊपर चढ़ गई। जिसमें राम बहादुर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गए। सूचना पर सीओ शाहाबाद अनुज कुमार मिश्रा और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को पुलिस ने सीएचसी शाहाबाद पहुंचाया है जहां डॉक्टर ने एक की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सीओ के निर्देश पर शाहाबाद पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर चालक को मौके से गिरफ्तार किया हैं।

हरदोई में तमाम डबल डेकर अवैध बसें चल रही है। जिन पर परिवहन विभाग का कोई कंट्रोल नहीं है। जो अन्य प्रदेश में मजदूरी करने वाले लोग है वो इन बसों से जान जोखिम में डालकर यात्रा करते है। प्राइवेट डबल डेकर बसें आम जनमानस की जान से खिलवाड़ कर रही है लेकिन इन पर कोई रोकथाम नहीं की जा रही है। हाल ही में टड़ियावां थाना क्षेत्र में एक हादसा हुआ था फिर भी ये अवैध बसें धड़ल्ले से चल रही है।