हरदोई में दो अलग-अलग हादसे में तीन की मौत 6 घायल, मल्लावां में कार और ऑटो की टक्कर, बिलग्राम में एंबुलेंस और पिकअप भिड़ी

हरदोई। दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि सात लोग घायल हुए है। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मल्लावां क्षेत्र में कार की टक्कर से ऑटो में सवार दो की मौत हो गई और तीन महिलाओं समेत 5 लोग घायल हुए है। वहीं बिलग्राम क्षेत्र में मरीज छोड़कर वापस आ रही एंबुलेंस और पिकअप में भिड़ंत हो गई। जिसमें एंबुलेंस के एमटी की मौत हो गई और चालक गंभीर घायल है। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने चालक पर हत्या का आरोप लगाया हैं।

जानकारी के अनुसार मल्लावां थाना क्षेत्र के कटरा हाईवे पर कार ने ऑटो में टक्कर मार दी। जिसमें सवार सात लोग चालक समीर, इकवरी, शीबू, ताज मोहम्मद, नेहा, गीता और वसीम अंसारी घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जिनको सीएचसी मल्लावां में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने शीबू को मृत घोषित कर दिया। उसके दो बच्चे है जिनका रो- रोकर बुरा हाल है। 6 अन्य घायलों को डॉक्टरों ने लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। रास्ते में बुजुर्ग वसीम अंसारी की मौत हो गई। इस घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वही दूसरी घटना बिलग्राम थाना क्षेत्र के सांपखेड़ा के पास हुई है। जहां मरीज छोड़कर वापस आ रही थी एंबुलेंस और पिकअप डाला में भिड़ंत हो गई। जिसमें एमटी विपिन चंद्र की मौत हो गई जबकि चालक प्रमोद कुमार घायल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी बिलग्राम में भर्ती कराया। जहां गंभीर हालत में उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जब पुलिस ने मृतक एमटी के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने की कोशिश की तो परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने चालक प्रमोद कुमार पर हत्या का आरोप लगाया है। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों को समझाया फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों में घटना से कोहराम मचा हुआ हैं।