चकिया- एसडीएम ने राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय पर पहुंचकर किया औचक निरीक्षण,दिए निर्देश 

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया- तहसील का चार्ज संभालने के बाद से ही एसडीएम दिव्या ओझा लगातार एक्शन में दिख रही हैं। उन्होंने अपने विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को सही तरीके से कार्य करने का आदेश से जारी कर दिया है। वही उनके द्वारा लगातार औचक निरीक्षण भी चर्चा का विषय बना हुआ है।

सोमवार की दोपहर एसडीएम दिव्या ओझा ने क्षेत्र के हेतिमपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में पहुंचकर आवश्यक निरीक्षण किया। एसडीएम के पहुंचते ही विद्यालय में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं से वार्तालाप कर उनका हाल जाना। उन्होंने निर्देशित किया कि छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य के साथ-साथ अन्य किसी भी प्रकार का दिक्कत हो तो तत्काल परेशानियों को दूर किया जाए। वहीं उन्होंने मार्क्स बढ़ाने के लिए बनाई जा रही राजनीति को लेकर भी कड़े निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का कोई दिक्कत नहीं होना चाहिए जिससे छात्र-छात्राओं को परेशानियों झेलनी पड़े। चेतावनी दिया कि 15 दिन के बाद फिर विद्यालय का निरीक्षण कर कार्य और व्यवस्थाओं के साथ-साथ अन्य चीजों की भी जानकारी ली जाएगी।जिससे व्यवस्थाओं में गडबड़ी न हो सके।