हरदोई में पुलिस कार्यालय पहुंचे 200 से अधिक फरियादी, नए एसपी के आने से जगी न्याय की उम्मीद, साढ़े तीन बजे तक 103 फरियादियों को सुना, SP ने सभी से की पहले स्थानीय थाने जाने की अपील

हरदोई। एसपी नीरज कुमार जादौन ने जनसुनवाई में बड़ी संख्या में फरियादियों की शिकायतों को सुना है। जिसमें उन्होंने संबंधित को प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए है। इस दौरान उन्होंने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि हरदोई जनपद क्षेत्रफल में काफी बड़ा है। आप लोग पहले सबसे निकटतम थाने पर जाए अगर कार्रवाई न हो तो मेरे जरूर पास आए। फरियादियों की समस्या का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो इसलिए एसपी हरदोई 9:15 से 3 बजे तक शिकायत सुनते हैं। आज एक महिला गर्मी के चलते बेहोश होकर गिर गई जिसको एसपी ने पुलिस की गाड़ी से अस्पताल में भर्ती कराया और उसकी शिकायत को प्राथमिकता से सुना हैं।

हरदोई के एसपी नीरज कुमार जादौन ने आज सोमवार को 103 शिकायतों को सुना है। जिन पर संबंधित को प्रभावी कार्रवाई के निर्देध दिए है। एसपी हरदोई ने बताया कि जनसुनवाई को लेकर मेरे द्वारा बहुत ही व्यापक निर्देश दिए गए है। बहुत विस्तार से बताया गया है सभी थानों को कि जनसुनवाई के लिए शिकायती थाने पर आवे तो उसको बहुत ही संवेदनशीलता से हैंडल करें। साथ ही साथ उसको रिसीविंग भी दे। जिससे कि वह अपने पास रिकॉर्ड भी रख सकें आगे आ सकें पूछ सकें कि उसकी शिकायत पर क्या कार्रवाई हुई है। सेम व्यवस्था पुलिस ऑफिस में भी की गई है यहां पर भी सभी की सुनवाई की जाती है। मैं ऑफिस में डेली लगभग 9:30 तक आ जाता हूं और लगभग 3 बजे तक रहता हूं यहां पे क्योंकि आज सोमवार है पब्लिक सोमवार को ज्यादा संख्या में आती है तो लगभग 100 से अधिक लोगों की जनसुनवाई हो चुकी है और लगभग इतने ही लोग बाहर वेट कर रहे है। उन्होंने कहा कि मेरा सभी से अनुरोध है पुन: मैं अनुरोध कर रहा हूं कि जनसुनवाई के लिए सबसे पहले थाने पर जाए अगर थाने पर सुनवाई न हो तभी पुलिस ऑफिस आए। कुछ ऐसे लोग भी है जो डायरेक्ट पुलिस ऑफिस आ रहे है थाने नहीं जा रहे है। क्योंकि हरदोई जनपद क्षेत्रफल में काफी बड़ा जनपद है और काफी दूर से आप लोग आते है। सबसे निकटतम थाने पर जाए जिससे आपकी सुनवाई हो सकें। अगर वहां पर सुनवाई नहीं होती है तो जरूर मेरे पास आए। एसपी नीरज कुमार जादौन ने एक महिला के बेहोश होकर गिरने के बाद ऐसी अपील की है। संवेदनशीलता दिखाते हुए एसपी ने पुलिस की गाड़ी से महिला को अस्पताल में भर्ती कराया और उसकी शिकायत को भी सुना हैं। नए एसपी के आने से लोगों में न्याय की उम्मीद जगी है इसीलिए बड़ी संख्या में फरियादी पुलिस ऑफिस पहुंच रहे है। एसपी नीरज कुमार जादौन भी सभी फरियादियों की शिकायत को सुनकर संबंधित को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दे रहे है। अभी तक एसपी ने तीन दरोगा समेत सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है। जिसमें एक दरोगा और दो पुलिसकर्मियों पर भ्रष्टाचार अधिनियम की एफआईआर भी दर्ज कराई है। एसपी की सख्त कार्यशैली से अपराधियों में खौफ और पुलिस महकमें हड़कंप मचा हुआ है। वहीं फरियादियों में न्याय की उम्मीद जगी हैं।