हरदोई में पानी भरे गहरे गड्ढे में डूबने से कोटेदार के पति की मौत, 2 दिन पूर्व भी एक बच्चे की डूबने से हो चुकी है मौत, गंगा एक्सप्रेसवे के लिए हुए खनन के गड्ढे में एक वर्ष पहले भी डूबे थे चार बच्चे,

हरदोई। पचदेवरा थाना क्षेत्र में मैकपुर के पास पानी भरे गहरे गड्ढे में डूबने से कोटेदार के पति की मौत हो गई। कोटेदार के पति दाढ़ी बनवाने जा रहे थे, तभी वह गंगा एक्सप्रेसवे के लिए मिट्टी खोदने से हुई गहरे गड्ढे में भरे पानी में डूब गए। ग्रामीण जब उधर से निकले तो उन्हें कोटेदार के पति का शव उतराता हुआ दिखाई दिया। ग्रामीणों ने सूचना परिजनों को दी तो परिजनों में कोहराम मच गया। बीते दो दिन पूर्व भी यहीं पर एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई थी जबकि एक वर्ष पहले यहां चार बच्चे डूब गए थे पर प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया।

जानकारी के अनुसार पचदेवरा थाना क्षेत्र के गिरधरपुर निवासी कोटेदार सरला देवी के पति अशोक दीक्षित पुत्र रामभरोसे रविवार सुबह को मैकपुर गांव में दाढ़ी बनवाने के लिए घर से निकले थे। रास्ते में वह मैकपुर के पास गंगा एक्सप्रेसवे के लिए मिट्टी खोदे जाने के बाद हुए गहरे गड्ढों में भरे पानी में किसी तरह डूब गए। गढ्ढों के पास से निकले ग्रामीणों की नजर पानी में उतराते हुए अशोक दीक्षित के शव पर पड़ी तो, उन्होंने परिजनों को सूचना दी। परिजनों में घटना से कोहराम मच गया। मृतक के तीन पुत्र कुलदीप, संजीव और सुरजीत हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पचदेवरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

ज्ञात हो कि बीते दो दिन पूर्व में इसी गढ्ढे में डूबने से मैकपुर निवासी एक 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई थी, जबकि एक साल पहले यहां गंगा एक्सप्रेसवे के लिए मिट्टी खोदने के बाद हुए इन गढ्ढों में डूबने से चार बच्चे मौत के मुंह में समा गए थे। वाबजूद इसके प्रशासन ने इन सब घटनाओं से सीख नहीं ली और लगातार इन गढ्ढों में डूब कर लोग जान गवां रहे हैं। यह गहरे गड्ढे गंगा एक्सप्रेसवे के लिए ठेकेदारों ने खोदे है। जिन पर संबंधित अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिससे उनके हौसले बुलंद है और अब भी गड्ढे खोदकर लोगों की जान से खेल रहे हैं।