थाना प्रभारियों से लेकर सिपाहियों तक के फेरबदल की सुगबुगाहट तेज, किसको मिलेगा चार्ज, कौन जाएगा लाइन, देखना होगा अहम 

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली- जनपद में कानून व्यवस्था को चुस्त एवं दुरुस्त बनाए रखने के लिए एसपी आदित्य लांग्हे ने चार्ज लेने के बाद से ही अधिकारियों और कर्मचारियों के फिर बादल में लग गए हैं। अब तक कईयों पर कार्रवाई की गांज गिर चुकी है तो कई नए लोगों को कमान सौंपी गई है। एसपी परफॉर्मेंस के आधार पर थाने और चौकियों की जिम्मेदारी की कमान सौंप रहे हैं। थाना प्रभारी और उपनिषदों के तबादा में नैतिक हस्त स इग्नोर कर रहे हैं सिर्फ प्रशासनिक दृष्टिकोण से थानों का चार्ज दे रहे हैं।

ऐसी चर्चा है कि जल्द ही एसपी आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में विभिन्न स्थानों के थाना प्रभारी के साथ-साथ उप निरीक्षक और सिपाहियों को भी इधर से उधर करने की सुबह का है तेज हो गई है। कैलाश लगाए जा रहे हैं की शीघ्र ही ऐसी कार्रवाई होगी। हालांकि एसपी की ओर से इसके संकेत नहीं दिए गए हैं। लेकिन जिस तरह से लगातार कार्रवाई चल रही है वैसे थाना प्रभारियों के बदली का समय भी नजदीक माना जा रहा है।

राजनीतिक हस्तक्षेप किया जाएगा इग्नोर


पुलिस सूत्रों की माने तो आगामी समय में एसपी जिले के थानों की जिम्मेदारी में बदलाव कर सकते हैं। इस शुभ विवाह से कई निरीक्षक और उप निरीक्षक नेताओं से सेटिंग बनाने के प्रयास में लग गए हैं। ताकि उन्हें थाना प्रभारी की कुर्सी से सुसज्जित किया जा सके। लेकिन विभागीय सूत्र बता रहे हैं कि प्रशासनिक दृष्टिकोण से थाना प्रभारी की बदली में राजनीतिक हस्तक्षेप को पूरी तरह इग्नोर करेंगे। इसके लिए वह कभी भी अचानक आदेश जारी कर सकते हैं।

बेहतर पुलिसिंग के लिए थानों में बदलाव की संभावनाएं


एसपी आदित्य लांग्हे का बेहतर पुलिसिंग पर जोर रहता है। इसको वह गंभीरता से लेते हैं। सूत्र बता रहे हैं कि एसपी परफॉर्मेंस के आधार पर थानों की जिम्मेदारी तय करेंगे। इसमें कई थाना प्रभारी की शिकायतें सपा के पास पहुंची है। माना जा रहा है कि ऐसे थाना प्रभारियों की कुर्सी छिन सकती है। वही अच्छी परफॉर्मेंस देने वालों को थाने की जिम्मेदारी एसपी की ओर से दी जा सकती है।