हरदोई में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर लेखपाल संघ ने शुरू की हड़ताल, कार्य के दौरान RI और लेखपाल के साथ हुई थी मारपीट, 20 दिन बीतने के बाद भी गिरफ्तारी न करने का आरोप

हरदोई। कासिमपुर थाना क्षेत्र में राजस्व निरीक्षक और कानूनगो के साथ कार्य करते समय मारपीट हुई थी। जिसमें राजस्व निरीक्षक ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जिससे नाराज होकर राजस्वकर्मी हड़ताल पर चले गए है। उन्होंने कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक हड़ताल जारी रहेगी।

जानकारी के अनुसार कासिमपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लगभग 20 दिन पूर्व राजस्व निरीक्षक राघवेंद्र मिश्रा व लेखपाल गिरजा शंकर यादव के साथ क्षेत्र में भ्रमण के दौरान कार्य करते समय कुछ लोगों ने मारपीट व अभद्रता की थी। इस संबंध में राजस्व निरीक्षक व लेखपाल ने थाना कासिमपुर में तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराई थी, परंतु प्रथम सूचना दर्ज होने व 20 दिन बीत जाने के बाद भी कासिमपुर पुलिस ने अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की है। जिसके चलते सोमवार को राजस्व कर्मियों ने तहसील समाधान दिवस में अपर जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया। जिसमें तीन दिनों में गिरफ्तारी करने की मांग की अन्यथा की स्थिति कार्य को बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन करने को कहा। जिसके चलते शुक्रवार को उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ उप शाखा सण्डीला ने कठोर निर्णय देते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक कार्य को बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान धरना स्थल पर जिला मंत्री अनिल शुक्ला, जिला कोषाध्यक्ष राहुल सिंह, तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद व अन्य सभी पदाधिकारी व लेखपाल गण मौजूद रहे।