हरदोई में ब्लड दिलाने के नाम पर 6 हज़ार की ठगी, रूपये लेने के बाद आरोपी हुआ फरार, पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जांच में जुटी

हरदोई। शहर कोतवाली क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज में स्थित ब्लड बैंक में एक मरीज से ठगी का मामला सामने आया है। जिसमें ब्लड लेने पहुंचे एक युवक से 6 हज़ार रूपये की ठगी हुई है। जब काफी देर तक युवक को ब्लड नहीं मिला तो वह ब्लड बैंक पहुंचा और मामले की जानकारी ली। तब उसे पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है। इसके बाद युवक ने शहर कोतवाली पुलिस से शिकायत की। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं।