हरदोई में गैस सिलेंडर में अचानक लगी आग, देखते ही देखते किचन का सामान जलकर हुआ राख, पुलिस की तत्परता से टला बड़ा हादसा

हरदोई। बिलग्राम थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में किचन में रखे सिलेंडर में आग लग गई। देखते ही देखते भीषण आग से किचन का सारा सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर 112 पीआरवी पुलिस मौके पर पहुंची। जिसमें सवार पुलिसकर्मियों ने सिलेंडर को किचन से निकालकर बाहर फेंक दिया और आग को बुझाया। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया है।

जानकारी के अनुसार बिलग्राम थाना क्षेत्र के हुलास पुरवा परचल रसूलपुर गांव में अचानक देर रात सिलेंडर में आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी जोर उठी कि किचन का सारा सामान जलकर खाक हो गया। जैसे ही आग की लपट परिजनों को लगी तुरंत ही परिवार के लोगों ने फायर ब्रिगेड व 112 पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पीआरवी 6289 पर तैनात हेड कांस्टेबल राजेश कुमार मौर्य, कांस्टेबल दुष्यंत कुमार व कांस्टेबल अमित कुमार ने तत्काल आग को बुझाकर सिलेंडर को बाहर फेंक दिया। बताया गया कि राकेश पुत्र राम खिलावन के मकान में रखे सिलेंडर में अचानक आग लगी थी। जिसको देखते ही देखते आग की लपटें तेजी से उठने लगी तभी राकेश ने फायर ब्रिगेड और पीआरवी पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पीआरवी 6289 ने जल रहे सिलेंडर को बाहर निकाल कर आग बुझाया। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया हैं।