ब्लाइंड मर्डर केस का पुलिस ने 48 घंटे में किया खुलासा

अमित श्रीवास्तव

शिवगढ़ रायबरेली। बीते सोमवार को दौलत खेड़ा मजरे कुंभी में जल जीवन मिशन के अंर्तगत निर्माणाधीन पानी की टंकी पर रात्रि में ड्यूटी कर रहे सिक्योरिटी गार्ड का हाथ पैर बंधा हुआ शव उसी के कार्यस्थल पर पाया गया था। जिसके बाद 48 घंटे के अंदर ही पुलिस ने सिक्योरिटी गार्ड की निर्मम हत्या का खुलासा करते हुए 6 अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर लिया है। जिसके सम्बन्ध में रायबरेली पुलिस अधीक्षक ने मीडिया के सामने घटना के खुलासे के सम्बन्ध जानकारी देते हुए बताया है कि, उक्त मामले में 6 अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया गया है, जिसमें आयुष कुमार पुत्र स्व रमेश चंद्र, विशाल कुमार पुत्र स्व ननकू दोनों निवासी जवाहर सिंह का पुरवा मजरे बहरौली, महेश प्रसाद पुत्र स्व राम कुमार निवासी ग्राम अरजानी खेड़ा मजरे बहरौली, हर गोविंद ऊर्फ कल्लू पुत्र शिवशरण वर्मा, निवासी ग्राम सिघेंडी का पुरवा मजरे बहरौली, विपिन कुमार पुत्र पप्पू रावत निवासी ग्राम बहरौली, थाना नगराम जनपद लखनऊ तथा अभियुक्त शुभम् साहू पुत्र हरिश्चंद्र साहू निवासी ग्राम चौरासा छबीली चौकी थाना लोनी कटरा जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से चोरी किया हुआ एक अदद जनरेटर, 1 अदद इनवर्टर, 2 अदद बैट्री, तथा घटना में प्रयुक्त एक पिक अप वाहन संख्या up 32sn 8368 बरामद किया गया है। घटना का खुलासा करने में शिवगढ़ पुलिस व सर्विलांस टीम की महती भूमिका रही है।