पीलीभीत में थाना जहानाबाद पुलिस पर आरोपियों के यहां दबिश देने के नाम पर सुविधा शुल्क मांगने का लगा आरोप।एसपी से की गई शिकायत।

थाना जहानाबाद पुलिस पर आरोपियों के यहां दबिश देने के नाम पर सुविधा शुल्क मांगने का लगा आरोप।एसपी से की गई शिकायत।

पीलीभीत में थाना जहानाबाद पुलिस पर आरोपियों की यहां दबिश देने के नाम पर सुविधा शुल्क मांगने का आरोप लगाया गया है,मामले की शिकायत पीलीभीत पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे से पीड़ित के द्वारा की गई है।पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे को दिए गए शिकायत पत्र के आधार पर बताया गया है प्रार्थी नसीर खान पुत्र मोहम्मद शहीद खान निवासी ग्राम भानदाड़ी थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत का रहने वाला है,प्रार्थी की पत्नी और तीन बच्चों को गांव का ही रहने वाला अन्ने पुत्र अय्यूब खान दिनांक 2 जुलाई 2024 को समय करीब 4 बजे बहला फुसला कर मेरे तीन बच्चे समीर,अनस और हुमा के साथ कैजूम खान,मौसम खान,आरिफ खान पुत्रगण अय्यूब खान तथा जालिम खान पुत्र यूसुफ के सहयोग से भगा ले गया था।जिसके संबंध में प्रार्थी ने थाना जहानाबाद में दिनांक 13 जुलाई 2024 को अपराध संख्या 330/2024 धारा 87 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया था।वहीं अब थाना जहानाबाद पुलिस लगभग 20 दिन बीत जाने के बाद भी मेरी पत्नी तथा बच्चों को बरामद नहीं कर रही है, तथा दविश डालने के नाम पर हल्का पुलिस सुविधा शुल्क की मांग करती है,प्रार्थी बेहद गरीब है,प्रार्थी से जो हुआ पुलिस को दे दिया,मगर अब पुलिस आरोपियों पर दविश देने के नाम पर सुविधा शुल्क की मांग कर रही है,न देने पर कार्रवाई मे शिथिलता बरत रही है और मुलजिमानों को बेजा लाभ पहुंचा रही है। प्रार्थी बेहद गरीब है तथा मेहनत मजदूरी करता है इसलिए पुलिस को सुविधा शुल्क देने में असमर्थ है प्रार्थी बहुत परेशान है।इसलिए आपके पास प्रार्थी न्याय की आस लेकर आया है।पीड़ित शिकायतकर्ता ने थाना जहानाबाद की पुलिस को आदेशित कर आरोपियों की यहां दविश डालकर नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर तीनों बच्चों तथा पत्नी को बरामद करने की मांग की है।