हरदोई में स्कॉर्पियो सवार आधा दर्जन दबंगों की गुंडई का वीडियो वायरल, पहले एक युवक को जमकर पीटा फिर कार में अगवा कर ले जाने लगे, मोहल्लेवासियों ने सजगता से बमुश्किल छुड़ा पाया

हरदोई। शहर कोतवाली के नघेटा रोड पर स्कॉर्पियो सवार आधा दर्जन दबंगों ने एक युवक की जमकर पिटाई की और कार में डालकर उसको अगवा करने का प्रयास किया। लेकिन मोहल्ले वालों की सजगता के चलते दबंग युवक को अगवा करके नहीं ले जा सके। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। इसके बाद कप्तान के तेवर को देखते हुए पुलिस ने खानापूर्ति करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली के नघेटा रोड पर स्थित आउल कैफे के पास स्कार्पियो सवार आधा दर्जन दबंगों ने एक युवक को जमकर पीटा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें युवक को पीटने के बाद दबंग कार में डालकर अगवा कर रहे थे। उस समय मोहल्ले के लोग मिन्नते करते रहे लेकिन दबंगों ने उनकी एक न सुनी। जब युवक को अगवा कर दबंग लेकर भाग रहे थे तब मोहल्ले वासियों ने स्कॉर्पियो कार को रोक लिया और अगवा किए गए युवक को दबंगों से मुक्त करा दिया। दिनदहाड़े हुई इस घटना से पूरे शहर में हड़कंप मचा हुआ है। हरदोई पुलिस शहर में हो रही घटनाओं को रोकने में बिल्कुल विफल नजर आ रही है। बताया गया स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना भी दी बावजूद इसके पुलिस मौके पर नहीं पहुंची और ना ही कोई कार्रवाई की थी। लेकिन जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और खबर चली तो नए कप्तान नीरज कुमार जादौन के तेवर देखकर पुलिस विभाग सक्रिय हो गया। इसके बाद शहर कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वीडियो में आधा दर्जन से अधिक लोग मारपीट करते नजर आ रहे हैं जबकि पुलिस ने खानापूर्ति करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एएसपी पूर्वी,सीओ सिटी और शहर कोतवाली पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रही हैं।

मामले में सीओ सिटी ने खानापूर्ति करते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें बर्थडे पार्टी में आए युवकों के बीच आपस में विवाद हुआ था। बीच बचाव करने आए युवक से मारपीट करते हुए सभी युवक फरार हो गए थे। जिसमें तहरीर के आधार पर पुलिस ने घटना में शामिल तीन आरोपियों सिद्धार्थ अग्रवाल, राघव रस्तोगी,वैभव पाठक को गिरफ्तार किया है और विधिक कार्रवाई में जुटी हैं।