हरदोई के बावन गौशाला में आयोजित हुआ एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम, मंत्री नितिन अग्रवाल और डीएम-एसपी ने किया वृक्षारोपण, प्रदेश भर में वृहद स्तर पर लगाए जा रहे है पौधे

हरदोई। एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत बावन गौशाला में वृक्षारोपण किया गया। जिसमें मंत्री नितिन अग्रवाल, डीएम मंगला प्रसाद सिंह और एसपी नीरज कुमार जादौन ने वृक्षारोपण किया है। उन्होंने सभी जनपद वासियों से वृक्षारोपण करने की अपील की है।

हरदोई के बावन गौशाला में मंत्री नितिन अग्रवाल ने डीएम और एसपी के साथ एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण किया है। यह वृक्षारोपण अभियान प्रदेश भर में चलाया जा रहा है। जनपद वार मंत्री, मुख्यमंत्री समेत अन्य नेताओं व अधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण किया जा रहा है। हरदोई में आबकारी एवं मद्य निषेध मंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल ने बावन गौशाला में वृक्षारोपण किया। उनके साथ में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह और पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन समेत अन्य नेताओं व अधिकारियों ने भी वृक्षारोपण किया है। इस दौरान उन्होंने सभी जनपदवासियों से वृक्ष लगाने की अपील की हैं। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती, जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन, सीडीओ सौम्या गुरूरानी, एडीएम प्रियंका सिंह, बावन प्रधान हमीद अहमद पप्पू, बावन मंडल अध्यक्ष देश दीपक दीक्षित समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे। इसके बाद पुलिस लाइन में डीएम मंगला प्रसाद सिंह और एसपी नीरज कुमार जादौन ने वृक्षारोपण किया है। जनपद भर में एक वृक्ष मां के नाम अभियान के तहत लाखों पौधे लगाए जाने का लक्ष्य हैं।