वोकेशनल टीचर्स का न्याय आंदोलन का आज 26 वे दिन भी जारी रहा।*

वोकेशनल टीचर्स खुद के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ 24 जून से लगातार अनिश्चितकालीन आंदोलन पर बैठे हुए हैं।आज धरना स्थल पर फतेहाबाद ओर भिवानजिलों के वोकेशनल टीचर्स ने संभाला मोर्चा। भिवानी जिला प्रधान संजय सिंह , महिला जिला प्रधान रसना ओर फतेहाबाद जिला प्रधान प्रदीप पूनिया के नेतृत्व में टीम पहुंची*

*वोकेशनल टीचर्स अपनी परिषद में डिप्लॉयमेंट, सैलरी बढ़ोतरी व सर्विस बाय लॉज 2013 में शामिल करने, कैशलैस मेडिकल सुविधा देने की मांगों को लेकर 24 जून से लगातार आंदोलन पर हैं।*

*सरकार वोकेशनल टीचर्स के 3 दिन के न्याय महाआंदोलन से भी कोई समाधान नहीं निकाल पाई।*

*वोकेशनल टीचर्स की मांगों का हल ना निकलने से पुरे हरियाणा के सभी वोकेशनल टीचर्स में भारी रोष देखने को मिल रहा है।*

*अब हरियाणा के वोकेशनल टीचर्स आमरण अनशन की तैयारी अपने अपने जिलों में पूरी कर चुके हैँ।*

*भिवानी जिला की महिला जिला प्रधान रसना ने बताया कि वोकेशनल टीचर्स की मांगो पर अभी तक सरकार की तरफ से कोई संतोषजनक कार्यवाही नहीं हुई है। वोकेशनल टीचर्स को अब तक सिर्फ इंतजार करने को कहा गया है, लेकिन वोकेशनल टीचर्स के साथ हो रहे अन्याय की अनदेखी से हरियाणा के सभी वोकेशनल टीचर्स में सरकार और शिक्षा विभाग के खिलाफ रोष बढ़ता ही जा रहा है।*

*अगर अब भी वोकेशनल टीचर्स की मांगों को नहीं माना जाता है तो सभी वोकेशनल टीचर्स कोई बड़ा कदम उठाने को मजबूर हैं, राज्य प्रधान अनूप ढिल्लों ने कहा की सोमवार,12 जुलाई को वोकेशनल टीचर्स की 5वीं मीटिंग हुई थी इसमें भी वोकेशनल टीचर्स को सिर्फ आश्वासन ही मिला उसके बाद आज तक भी कोई मीटिंग नहीं हुई*

*शिक्षा विभाग ने वोकेशनल टीचर्स की पॉलिसी को लेकर जो ड्राफ्टिंग तैयार की है उस पर अभी तक भी वोकेशनल टीचर्स के साथ कोई चर्चा नहीं की गई, जब तक इनकी मांगे पूरी नहीं होती हैँ तब तक ये अपना आंदोलन लगातार जारी रखेंगे।*

*अब जल्द ही 220 वोकेशनल टीचर्स का एक साथ आमरण अनशन पर बैठने की तैयारी में हैं और जब तक सरकार वोकेशनल टीचर्स की मांगो पर सहमत नहीं हो जाती तब तक आमरण अनशन जारी रखेंगे।*

*इस मौके पर भिवानी जिला प्रधान संजय और महिला जिला प्रधान रसना, ब्लॉक कैरू प्रधान सुदेश, जलज, अनीता, सोनिका, ब्लॉक तोशाम प्रधान नरेंद्र, नरेश संधु और जिला फतेहाबाद से जिला प्रधान प्रदीप पुनिया, फतेहाबाद ब्लॉक प्रधान सुमित, सुनील, बलराम, गुलाब, संजय, सुखप्रीत सिंह, अवदेश मौजूद रहे।*