हरदोई में बाढ़ के पानी में फंसे हिरण का किसान ने किया रेस्क्यू, जान जोखिम में डालकर पानी में कूदा, वीडियो तेज़ी से हो रहा वायरल

हरदोई में एक हिरण के रेस्क्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है। बताया गया बाढ़ की वजह से चारो तरफ पानी ही पानी है। इस ही बाढ़ के पानी में एक हिरण फंस गया था, जो डूब रहा था, जिसके बाद स्थानीय गांव के ही एक व्यक्ति ने बाढ़ के पानी में जान जोखिम में डालकर कूद गया और फिर हिरण को बाढ़ के पानी से बाहर निकाल लाया और उसकी जान बचा ली। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसका वीडियो खूब ट्रेंड कर रहा है और उस व्यक्ति की जमकर तारीफ हो रही है।

हरदोई से वायरल हो रहा हिरण के रेस्क्यू का वीडियो दरअसल सांडी थाना इलाके में आने वाले मलवा अख्वेलपुर गांव का है। गर्रा नदी के उफान में आने के बाद इस गांव सहित अगल बगल के कई गांव बाढ़ की चपेट में है। चारों तरफ पानी ही पानी भरा हुआ है। ऐसे में इंसान हो या बेजुबान बाढ़ के पानी की वजह से परेशान और बेहाल है। अख्वेलपुर गांव में बाढ़ के पानी के बीच एक हिरण फंस गया, खुद को बचाने के भरसक प्रयास में हिरण पानी के और बीचोबीच फंसता चला गया और इस बीच वो डूबने लगा।

हिरण को बाढ़ के पानी में फंसा और डूबता देख गांव के कमलेश को उस पर दया आ गई और उसने अपनी जान की परवाह किए बिना ही पानी में छलांग लगा दी और फिर हिरण को सकुशल बचा कर बाहर ले आया, जिसकी लोगों ने खूब तारीफ की। साथ ही इस बीच इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो स्थानीय लोगों ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद लोग कमलेश की सराहना कर रहे हैं।