हरदोई के एसपी कार्यालय में फरियादियों की लग रही भीड़, नवागंतुक एसपी के आने से लोगों में न्याय की जगी उम्मीद, शिकायतकर्ताओं को दी जा रही पर्ची

हरदोई। न्यायप्रिय अधिकारी के आते ही पुलिस कार्यालय में फरियादियों का जमावड़ा लगने लगा है। थाने पर भ्रष्ट अधिकारियों के तैनात होने से फरियादियों में दहशत व्याप्त थी। जिससे अभी भी थाने पर जाने से फरियादी घबराते है। नवागंतुक एसपी ने थानेदारों को तहरीर न बदलने के निर्देश दिए है। साथ ही पीड़ितों को लेनदेन के मामले में जल्द न्याय दिलाने के लिए एंटी फ्रॉड सेल बनाया गया है।�

हरदोई में नवागंतुक एसपी नीरज कुमार जादौन ने 14 जुलाई को कार्यभार ग्रहण किया था। उसी रात में उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और अपने कार्य करने का तरीका बता दिया था। उन्होंने कहा था कि अब पहले वाली पुलिसिंग नहीं चलेगी। इसके बाद एसपी नीरज कुमार जादौन ने कोतवाली देहात और माधौगंज के प्रभारी निरीक्षक के काम में लापरवाही पाए जाने पर जांच के निर्देश दिए है। साथ ही नवागंतुक एसपी ने पुलिसिंग में कई बदलाव किए है। उन्होंने थानेदारों को तहरीर न बदलने के निर्देश दिए है। मुकदमा दर्ज करते समय फरियादियों को संतुष्ट करने के लिए वीडियो बनाने के निर्देश दिए है। साथ ही पीड़ितों को लेनदेन के मामले में जल्द न्याय दिलाने के लिए एंटी फ्रॉड सेल बनाया गया है। जिसमें जांच के बाद सात दिन के अंदर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। जिससे फरियादियों को न्याय के लिए दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।�

स्थानीय थाने पर न्याय न मिलने से परेशान पीड़ित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच रहे है। फरियादियों को ये लग रहा है कि पहले की तरह उनकी सुनवाई नहीं होगी। जो पिछले मामले है जिनमे कार्रवाई नहीं हुई वह लोग भी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच रहे है। जिससे पुलिस अधीक्षक कार्यालय में फरियादियों की भीड़ लग रही है। जहां आने वाले पीड़ितों को संतुष्टता के लिए पर्ची भी दी जा रही है। एसपी नीरज कुमार जादौन के नेतृत्व में सभी अधिकारी सुनवाई कर रहे है। एसपी खुद ही फरियादियों की सुनवाई करके उनको संतुष्ट कर रहे है। हरदोई में तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी के आने से लोगों में न्याय पाने की होड़ है और वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायत कर रहे है। हरदोई में जिस तरह से थानेदार अपनी मनमानी कर रहे है और आमजनमानस की शिकायत नहीं सुन रहे है। इसके चलते फरियादियों की भीड़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लग रही हैं।�

एएसपी पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह समेत सीओ भी फरियादियों की समस्याओं को सुन रहे हैं।�