आज मार दूंगा लक्ष्मी को पत्नी से किया था वादा

बरेली पत्नी की आंखों के सामने अपनी प्रेमिका की हत्या करने के आरोपी नवाबगंज के व्यापारी मोनू से पुलिस ने दूसरे दिन भी पूछताछ की। उसने बताया कि प्रेमिका लक्ष्मी उसे लगातार ब्लैकमेल कर रही थी दूसरी तरफ पत्नी पूजा से भी उसकी वजह से रोज रोज विवाद होता था। सोमवार को वह पूजा से वादा करके निकला था कि लक्ष्मी को जिंदा नहीं रहने देगा पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल बांका भी बरामद कर लिया। इसके बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया नवाबगंज के गांव सरदार नगर निवासी धर्मपाल की 23 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी रविवार सुबह फुफेरी बहन सपना के साथ शॉपिंग के लिए स्कूटी से बरेली गई थी। रात करीब 9 बजे लौटते समय हाफिजगंज में रुकी और सपना से कुछ देर में आने की बात कहते हुए मोनू गुप्ता के साथ कार में बैठकर चली गई। काफी देर तक वह नहीं लौटी तो सपना ने परिवार को सूचना दी। परिजनों ने थाना हाफिजगंज जाकर लक्ष्मी के अपहरण की सूचना दी लेकिन पुलिस ने मोनू और पूजा के खिलाफ लक्ष्मी को बहला-फुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज की। सोमवार सुबह करीब 7 बजे सड़क के किनारे एक खेत में पानी भरे गड्ढे में लक्ष्मी का शव पड़ा मिला। उसे बांके से काटकर मारा गया था। मोनू ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसकी कस्बे में किराने की दुकान है जहां आते-जाते लक्ष्मी से प्रेम संबंध हो गए थे। उसकी पत्नी पूजा को पता लगा तो घर में आए दिन विवाद होने लगा लक्ष्मी उसे ब्लैकमेल करती थी कई बार समझाने पर भी नहीं मानी। सोमवार को बरेली से लौटते समय लक्ष्मी को उसने हाफिजगंज के पास अपनी कार में बैठा लिया। पहले तो उसे समझाया लेकिन वह नहीं मानी तो कार में रखे बांके से वार कर उसकी हत्या कर दी और शव फेंक दिया। उसने कहा कि वह इस कदर परेशान था कि लक्ष्मी की हत्या न करता तो खुद आत्महत्या करनी पड़ती।