संचारी रोग नियंत्रण के तहत ग्राम पंचायतों में हुई स्प्रे एवं फागिंग

संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत ग्राम पंचायतों में एंटी लार्वा स्प्रे सहित फागिंग कार्य कराया

पीलीभीत। जनपद के बरखेड़ा क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत एंटी लारवा स्प्रे चूना सहित फागिंग का कार्य कराया गया बारिश के मौसम में संचारी रोग फैलते हैं जिससे गांव में तरह-तरह की बीमारियां होती हैं वही लगातार हुए बरसात के कारण पानी में मच्छर मक्खियां पैदा होते हैं जो गंभीर बीमारियों का कारण बनते हैं जिसको लेकर शासन प्रशासन के द्वारा संचारी रोग नियंत्रण सप्ताह मनाया जाता है तथा गांव शहर में अभियान चलाकर साफ सफाई एवं फागिंग आदि कराई जाती है। इस अभियान के तहत बरखेड़ा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायत दियोहना, रामनगर जगतपुरा, मुड़िया कुडरी तथा जगगीपुर जैतपुर में साफ सफाई के साथ-साथ एंटी-लार्वा स्प्रे एवं फगिग कार्य कराया गया ग्राम पंचायत सचिव रामवीर गंगवार ने बताया की शासन के मंशा के अनुसार संचारी रोग नियंत्रण के तहत पंचायत में साफ सफाई एवं स्प्रे तथा फॉगिंग कराई गई जिससे कि संक्रामक बीमारियों पर रोक लगाई जा सके तथा गांव साफ सुथरा और स्वच्छ रहे।