मौलाना तौकीर ने धर्म परिवर्तन कराकर पांच जोड़ों का निकाह कराने की मांगी अनुमति

बरेली आईएमसी के बैनर तले मौलाना तौकीर रजा खां ने 23 हिंदू युवाओं का निकाह कराने का एलान किया है उन्होंने आईएमसी की ओर से प्रशासन से इसके लिए बाकायदा अनुमति भी मांगी है तौकीर रजा का कहना है कि इन हिंदू युवाओं की इस्लाम मे आस्था ह उन्होंने धर्म परिवर्तन करने और उन मुस्लिम युवक-युवतियों से निकाह कराने के लिए आईएमसी को आवेदन भेजा है। जिनके साथ वे पहले से रह रहे है। तौकीर रजा की तरफ से नगर मजिस्ट्रेट को आईएमसी के संगठन प्रभारी नदीम कुरैशी ने पत्र दिया है। शहर के मोहल्ला सौदागरान स्थित अपने आवास पर सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में मौलाना तौकीर रजा ने बताया कि दूसरे धर्म से इस्लाम कबूल करने की इच्छा रखने वाली आठ लड़कियां हैं और 15 लड़के हैं सभी बालिग हैं और इन सभी ने पहले से शादी कर ली है। हमने जिला प्रशासन से इजाजत मांगी है। 21 जुलाई को खलील स्कूल मे पहले चरण में पांच जोड़ों का हम लोग धर्म परिवर्तन की प्रक्रिया पूरी करेंगे। हालांकि यह कहा कि इन लोगों ने पहले से धर्म परिवर्तन कर लिया है। लेकिन हम लोग उसकी पूरी प्रक्रिया करेंगे। इसके बाद सार्वजनिक रूप से सामूहिक निकाह यानी विवाह होगा जिला प्रशासन को इसकी जानकारी दे दी है। इसकी इजाजत के बारे में अभी तक कोई सूचना हमें नही दी गई है। मौलाना ने कहा कि सभी लोगों को अपने निजी मामलों में फैसला करने का हक है। पांच जोड़ों का विवाह होने जा रहा है उनमें एक एमपी का हैं और अन्य आसपास के जिलों के हैं। अभी युवक युवतियों की पहचान जारी नहीं जा रही है। पहचान सार्वजनिक करने से इन्हें दिक्कत आ सकती है। इन पर अलग अलग तरीके से दबाव बनाया जा सकता है। जिस दिन प्रशासन से इजाजत मिल जाएगी उनकी पहचान सार्वजनिक कर दी जाएगी। तौकीर ने कहा कि किसी भी युवक युवती का यह निजी मामला है कि वह किससे शादी करे और किस धर्म को अपनाकर रहे। इसके लिए किसी प्रकार का दबाव नहीं बनाया जाना चाहिए