बरेली पुलिस ने मुठभेड़ में दो इनामी पशु चोर गिरफ्तार, हेड कांस्टबेल घायल

बरेली। पशु चोरी और कटान करने वाले इनामी पशु तस्कर जुनैद और लाड़ला को फतेहगंज पूर्वी थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में जुनैद के पैर में गोली लगी है। मुठभेड़ में एक सिपाही भी हाथ में छर्रे लगने से घायल हुआ है। फतेहगंज पूर्वी थाना प्रभारी मदन मोहन चतुर्वेदी के मुताबिक रविवार रात करीब 11बजे पुलिस उचसिया लखनापुर मोड़ पर वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी बाइक सवार दो लोगों ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की। पीछा करने पर वह फायरिंग करने लगे। हेड कांस्टेबल इजहार के हाथ में गोली लगी।पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को पैर में गोली लगी। पता लगा कि यह बारादरी थाने के चक महमूद निवासी 25 हजार रुपये का इनामी भैंस चोर जुनैद है। जबकि दूसरा गिरफ्तार आरोपी लाड़ला भी बारादरी थाना क्षेत्र के एजाजनगर गौटिया निवासी है। वह 10 हजार रुपये का इनामी है। दोनों के कब्जे से एक बाइक, दो तमंचे, कारतूस और 2600 रुपये मिले। दोनों ने फतेहगंज पूर्वी और मीरगंज में भैंस चोरी की घटनाएं करने की बात कबूल की हैं।