बरेली- पुलिस ने 48 घंटे में अपहृत व्यापारी को किडनैपर के चंगुल से छुड़ाया, झाँसी में मिला अपहृत व्यापारी, एक किडनैपर को पुलिस ने दबोचा साथी फरार ।

बरेली से एक व्यक्ति को पैसों के लेनदेन के चलते कार से अपहरण कर ले जाने वाले अपहरणकर्ता और अपहृत व्यक्ति को अपहरण की घटना में प्रयुक्त कार सहित बरामद कर लिया है। बीती 10 जुलाई को शाम 5:30 बजे बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र के शाहदाना मॉडल टाउन चौराहे से सरेआम सचिन अग्रवाल पुत्र प्रमोद कुमार का मध्य प्रदेश के सिविल लाइन बाजार झांसी निवासी गुरजीत सिंह के साथ आए दो अन्य लोगों ने अपहरण कर लिया और उसे MARUTI S-CROSS ZETA UP 71 Y 6627 में जबरन डालकर ले गए। अपहरणकर्ताओं ने सचिन का मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया। इस बाबत थाना बारादरी में सचिन अग्रवाल की पत्नी राखी ने मुकदमा पंजीकृत कराया था और बताया था कि उसके पति सचिन का मध्य प्रदेश के झांसी निवासी गुरजीत सिंह और ग्वालियर निवासी बबलू का पैसों के लेनदेन का विवाद था। राखी ने बताया कि उसी रात 10:30 बजे उसके पति का फोन ऑन हुआ और उन्होंने राखी को फोन करके बताया कि उसको गुरजीत सिंह झांसी लेकर आ गया है और उससे कह रहा है कि उस पर 1,55,000 रुपए बकाया हैं।राखी ने अपनी एफआईआर में लिखाया कि उसके पति के ऊपर एक भी रुपया उन लोगों का बकाया नहीं था। दिनदहाड़े हुई अपहरण की घटना के बाद पुलिस हरकत में आ गई और 48 घंटे के अंदर अपहृत सचिन अग्रवाल को बरामद कर लिया और घटना में प्रयुक्त कार तथा अपहरणकर्ता गुरजीत सिंह को गिरफ्तार कर बरेली ले आई। घटना में शामिल शोभित यादव नाम का अभियुक्त भागने में कामयाब हो गया जिसको पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने सचिन अग्रवाल का अपहरण करने वाले अभियुक्त गुरजीत सिंह को जेल भेज दिया है।