हरदोई में बिजली न आने से परेशान नगरवासियों ने उपकेंद्र का किया घेराव, मोहर्रम के महीने में की सुचारू रूप से बिजली देने की मांग, भागने के प्रयास में जेई ने युवक पर चढ़ाई कार

हरदोई। सांडी कस्बे में बिजली कटौती से परेशान नगरवासियों ने विद्युत स्टेशन पहुंचकर प्रदर्शन किया। मोहर्रम के महीने में हो रही कटौती से नगरवासी परेशान थे। जब उन्होंने जेई से बात की तो वह बिना आश्वासन दिए और लोगों को समझाए उपकेंद्र से भागने लगे। इस पर नगरवासियों ने जेई को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने एक युवक के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। मोहर्रम के महीने में 4 दिन से बिजली न मिलने से शिया समुदाय के लोगों में आक्रोश है। उन्होंने समाजसेवी अनिल गुप्ता के साथ जाकर सहायक अधिशाषी अभियंता सांडी को शिकायती पत्र दिया है और मोहर्रम के महीने में सुचारू रूप से बिजली देने की मांग की हैं।

जानकारी के अनुसार सांडी कस्बे में मोहर्रम के महीने में बिजली व्यवस्था चरमरा गई है। जिससे शिया समुदाय समेत पूरे कस्बे में रोष व्याप्त है। मोहर्रम में बिजली सुचारू रूप से देने की मांग को लेकर समाजसेवी अनिल गुप्ता के साथ शिया समुदाय के लोग विद्युत उपकेंद्र पहुंचे। जहां उन्होंने जेई से कहा कि कस्बे के 7 मोहल्ले में 4 दिन से बिजली नहीं आ रही है। जिससे मोहर्रम के त्यौहार में लोगों को परेशानी हो रही है। इस पर जेई ने उनसे कहा कि 1500 मीटर केबिल, एक 600 केवीए ट्रांसफार्मर और लेबर चार्ज दीजिए तो हम विद्युत व्यवस्था करा सकते है। जिससे नाराज कस्बेवासी धरने पर बैठ गए। यह देखकर जेई अपनी कार स्टार्ट कर भागने लगे इस पर कस्बेवासियों ने उनको रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने कार एक युवक के ऊपर चढ़ा दी। जिससे आगबबूला लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया और गेट पर बैठ गए। जब कस्बा चौकी इंचार्ज मौके पर आए तब जेई अपनी कार से बाहर निकले और अपनी बेशर्मी पर हंसते नजर आए। फिलहाल बदहाल विद्युत व्यवस्था को लेकर कस्बेवासियों ने अधिशाषी अभियंता सांडी को शिकायत सौंपी है। उन्होंने इस मामले में समस्या का समाधान कर कार्रवाई की बात कही हैं।

हरदोई के बावन कस्बे में विद्युत व्यवस्था बेपटरी हो गई है, मोहर्रम के महीने में सभी के घरों में मेहमानों आए हुए है लेकिन एक क्षेत्र बिजली के लिए 18 घंटो से तरस रहा है। इस भीषण गर्मी में लोगों का जीना मुहाल हो गया है। वाबजूद इसके विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों ने इसकी सुध लेना भी जरूरी नहीं समझा हैं। बावन कस्बे में एक लाइनमैन है जो बिना रूपये लिए केबल तक जोड़ने नहीं आता है तो कैसे विद्युत व्यवस्था सुधरेगी। जब जिम्मेदार अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो किसी ने फोन नहीं उठाया तो किसी का फोन स्विच ऑफ जा रहा है। शासन और प्रशासन के निर्देश अधीनस्थ कर्मचारी हवा में उड़ाने का काम कर रहे है। जिससे योगी सरकार की जमकर फजीहत हो रही हैं।