लतीफशाह डैम में डूबकर पिकनिक मनाने आए सैलानी की मौत,दो दिन में तीसरी घटना, सुरक्षा व्यवस्था के नहीं हैं कोई इंतजाम 

चकिया- कोतवाली क्षेत्र के लतीफशाह में दो दिनों में तीसरी मौत हो चुकी है। शुक्रवार की शाम लतीफशाह के समीप राइट कर्मनाशा नहर में नहाते वक्त डूबकर युवक की मौत हो गई। दुलहीपुर सतपोखरी से आधा दर्जन लोग पिकनिक मनाने के लिए आए थे। घटना के बाद युवक के साथ आए उसके साथी फरार हो गए।

दुलहीपुर सतपोखरी निवासी शाहीद जमाल उर्फ बबलू (25 वर्ष) अपने आधा दर्जन साथियों के साथ पिकनिक मनाने लतीफशाह आया था। वह साथियों के साथ लतीफशाह से निकली राइट कर्मनाशा नहर में नहाने लगा। इसी दौरान गहरे पानी में डूब गया। यह देख उसके साथ आए युवक फरार हो गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को निकलवाकर कब्जे में ले लिया। मृतक की शिनाख्त के साथ ही पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी रही। लतीफशाह में दो दिनों के अंदर यह तीसरी घटना है। गुरुवार को लतीफशाह में डूबे चकिया निवासी युवक की कर्मनाशा नहर में लाश मिली थी। वहीं शुक्रवार की सुबह राइट कर्मनाशा नहर में शव बरामद किया गया। शाम को लतीफशाह के पास राइट कर्मनाशा नहर से शव बरामद किया गया। इसके बावजूद प्रशासन मौन साधे हुए है।

प्रशासन की लापरवाही,डैम पर सुरक्षा के इंतजाम नहीं

लतीफशाह डैम पर बरसात के बाद सैलानियों की भीड़ बढ़ने लगी है।और सैलानी बिना किसी रोक टोक के डैम में स्नान करने के लिए कूद जा रहे हैं।और बड़ी दुर्घटना हो रही है।लापरवाही से हर साल कई लोगों की जान जाती है।ऐसे में पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के कोई इंतजाम नहीं किए गये हैं।और ना ही पुलिसकर्मियों की ड्यूटी ही लगाई जा रही है।जिससे हादसा होने का अंदेशा और बढ़ रहा है।