पीलीभीत में ग्राम मीरापुर गांव के समीप बनी कचरा फैक्ट्री के पास खेत में गन्ने की फसल देखने गए किसान को दिखा जंगली जानवर,बदहवास किसान ने मीडिया से बाइट में कहा शेर ने मुझे देखकर गुर्राया,तो जान

ब्रेकिंग

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

मीरापुर गांव के समीप बनी कचरा फैक्ट्री के पास खेत में गन्ने की फसल देखने गए किसान को दिखा जंगली जानवर।

बदहवास किसान ने मीडिया से बाइट में कहा शेर ने मुझे देखकर गुर्राया,तो जान हलक में आ गई।

किसान ने बताया शोर मचाने पर किसी तरह से मौके पर पहुंचे अन्य ग्रामीणों ने आकर बचाया।

ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना।�

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे डिप्टी रेंजर देव ऋषि सक्सेना,वन वाचर राजेंद्र कुमार सैनी,तेजपाल बीट प्रभारी मौके पर पहुंचे।�

कचरा फैक्ट्री तक वन विभाग की टीम के द्वारा पदचिन्हों को तलाश किया गया।

सूचना पर घटना स्थल तक पहुंचे डिप्टी डेंजर देव ऋषि सक्सेना ने बताया है बाघ के पदचिन्हों को तलाश किया गया है,जंगली सूअर और नीलगाय के अलावा किसी अन्य जानवर के पदचिन्ह नहीं मिले हैं।

फिर भी सुरक्षा के लिए डिप्टी रेंजर देव ऋषि सक्सेना के द्वारा क्षेत्र के ग्रामीणों एवं खेतों में जाने वाले किसानों से अपील की गई है कि वह सावधानी के साथ खेतों में जाएं तथा अपने साथ लाठी,डंडा लेकर झुंड के साथ ही खेतों की तरफ जाए।�

यूपी में जनपद पीलीभीत की ग्राम पंचायत सियाबाड़ी पट्टी के राजस्व ग्राम मीरापुर का मामला।