हरदोई में तेज रफ्तार बाइक आमने-सामने से टकराई, दो युवकों की हुई मौत, एक युवक आज ही चंडीगढ़ से लौटा था, दूसरा राजमिस्त्री है

हरदोई। माधौगंज थाना क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों बाईको के चालक की दर्दनाक मौत हो गई है। इनमें एक बाइक सवार आज ही चंडीगढ़ से लौटा था। वह किसी काम से अपने पिता को लेकर बाजार गया था, जहां दुकान पर बैठकर वह अपना आधार कार्ड लेने घर जा रहा था। वही दूसरा बाइक सवार राजमिस्त्री का काम करता है। वो माधौगंज की तरफ जा रहा था। तभी रास्ते में यह हादसा हो गया पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुट गई है।

मधौगंज थाना क्षेत्र के बघोली रोड पर फिरोजपुर गांव के पास दो बाइको की आमने सामने टक्कर हो गई। दोनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में 28 वर्षीय पंकज शर्मा पुत्र भौनू निवासी ग्राम सौतेरा मढिया और 22 वर्षीय सुमित कुमार पुत्र अनार लाल शुक्लापुर भगत मजरा कोडियापुर थाना माधौगंज शामिल है।

सुमित के पिता अनार लाल ने बताया कि सुमित आज ही चंडीगढ़ से आया था, वो वहां काम करता है। सुमित अपने पिता के साथ माधौगंज खाद लेने आया था। जहां आधार कार्ड की जरूरत पड़ी तो वो अपने पिता को दुकान पर बैठाकर गांव से आधार कार्ड लेने जा रहा था।

वही पंकज के भाई रामू ने बताया कि पंकज राजमिस्त्री का काम करता है। वह गांव से माधौगंज जा रहा था। इसी बीच दोनो की बाइक टकरा गई। पंकज की तीन छोटी छोटी लड़कियां है, पत्नी सपना का रो- रोकर बुरा हाल है।

पुलिस ने मृतकों के शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई है।