हरदोई में पुल टूटने से दो हिस्सों में बंटा गांव, दूसरी तरफ जाने के लिए ग्रामीणों को तय करनी पड़ रही 16 किमी. की दूरी, पानी भर जाने से मिट्टी का वैकल्पिक मार्ग भी डूब गया

हरदोई। बिलग्राम क्षेत्र में छह माह पहले गहा नदी पर बने पुल के टूटने से गनीपुर गांव दो भागो में बंट गया था। जिसके बाद आवागमन के लिए संबंधित विभाग ने मिट्टी का कच्चा रास्ता बनवा दिया था, जिसपर से लोग इधर से उधर आते जाते थे लेकिन बरसात होने से नदी में पानी भर गया और रास्ता डूब गया है। अब ऐसे में लोग तैर कर नदी पार कर रहे हैं, इसके अलावा वाहन और सामान लाने ले जाने के लिए जो पहले लोगों को सिर्फ पांच सौ मीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी, अब वही दूरी घूम फिर कर 16 किलोमीटर हो गयी है। जानकारी के अनुसार गनीपुर गांव के आधे भाग के लोगों को अपने ही गांव में सामान या वाहन ले जाने के लिए पहले जफरपुर, फिर उसके बाद बिलग्राम और रहुला होते हुए गनीपुर जाना पड़ता है। जिसके लिए उन्हें लगभग 16 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करनी पड़ रही है। यही नहीं रहुला, फत्तेपुर, बघियारी, गदुआपुर महमदपुर आदि गांव के किसान इसी रास्ते से अपना आलू कन्नौज कोल्ड स्टोरेज में स्टोर करने ले जाते थे। जिससे उनकी काफी दूरी कम हो जाती थी लेकिन अब वही दूरी उन्हें ज्यादा तय करनी पड़ रही है, जिससे उनपर भाड़े का बोझ बढ गया है। बिलग्राम लोक निर्माण विभाग खंड दो के अधिशासी अभियंता ब्रजेश कुमार ने बताया कि धन स्वीकृत हो चुका था लेकिन उसी दरमियान आदर्श आचार संहिता के लग जाने से पुल का निर्माण नहीं हो पाया। अब बरसात के बाद पुल का निर्माण कराया जायेगा।