पीलीभीत में वन विभाग के द्वारा आयोजित 1 जुलाई से 7 जुलाई तक वन महोत्सव कार्यक्रम का आज किया गया समापन आयोजन,धरती को हरा भरा रखने के लिए एक पौधा मां के नाम जनपद के अधिकारियों,कर्मचारी और जनप्रतिन

पीलीभीत में वन विभाग के द्वारा आयोजित 1 जुलाई से 7 जुलाई तक वन महोत्सव कार्यक्रम का आज किया गया समापन आयोजन,धरती को हरा भरा रखने के लिए एक पौधा मां के नाम जनपद के अधिकारियों,कर्मचारी और जनप्रतिनिधियों ने लगाया।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

पीलीभीत जनपद में वन विभाग के द्वारा 1 जुलाई से 7 जुलाई तक आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम का आज समापन किया गया है।वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा जंगरोली पुल के मॉम्स प्राइड स्कूल में एसडीओ अंजनी कुमार श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान तथा स्कूल के प्रिंसिपल तथा आज अंबेडकर स्कूल शिवपुरिया में ग्राम प्रधान के साथ वन महोत्सव कार्यक्रम का समापन किया गया है।इस दौरान विद्यालय की छात्र- छात्राओं के अलावा जनप्रतिनिधियों के साथ के साथ छायादार, फलदार और शोभाकर वृक्षों का वृक्षारोपण किया है।इसके अलावा वन विभाग के द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ एक संगोष्ठी को आयोजित कर निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई है।निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर जीती गई छात्र-छात्राओं को वन अधिकारियों के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।मौके पर उपस्थित वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है 1 जुलाई से 7 जुलाई तक वन महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया है,इसके अंतर्गत आज कार्यक्रम के अंतिम दिन फलदार,छायादार और शोभाकार वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया है।इस दौरान अंजनी कुमार श्रीवास्तव प्रभागीय वन अधिकारी पीलीभीत, देवऋषि सक्सेना डिप्टी रेंजर,शैलेंद्र कुमार यादव वन दरोगा के अलावा ग्राम प्रधान स्कूल के प्रिंसिपल छात्र-छात्राएं उपस्थित शामिल रहे हैं।